Fatehabad News : SCERT द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में छाए नाढोड़ी के विद्यार्थी

0
200
Students of Nadodi shine in district level competition organized by SCERT
(Fatehabad News) भूना।  विद्यालय प्रभारी श्री कैलाश जी शर्मा के सानिध्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाढोड़ी के होनहार बच्चों ने परचम लहराते हुए कल   दिनांक  20-08-2024 को SCERT गुडगाँव द्वारा डाईट मताना में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खण्ड भूना का प्रतिनिधित्व करते हुए कक्षा 9 से 12 वाद-विवाद में प्रथम , स्लोगन  में प्रथम,  निबंध में द्वितीय, पेन्टिंग में तृतीय व कक्षा 6 से8 में स्लोगन में द्वितीय स्थान हासिल कर खण्ड भूना व विद्यालय का नाम रोशन किया है। अब ये छात्राएं फतेहाबाद जिले का नाम रोशन करते हुए  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता  गुडगाँव में भाग लेंगी।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : कांग्रेस सरकार बनते ही भाजपा के सभी जनविरोधी फैसलों को वापस लिया जाएगा : मुकेश प्रजापति