अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम

0
234
Farmers jammed the National Highway for their demands
इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:

धान की सरकारी खरीद शुरू न होने से नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे 44 को किया जाम, 3 दिन पहले सरकार को दिया था अल्टीमेटम

किसानों ने नेशनल हाईवे 44 को जाम किया 

धान की खरीद शुरू न होने से नाराज किसानों ने आज नेशनल हाईवे दिल्ली अमृतसर को जाम करने की कॉल दी थी। जिसको लेकर भारी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ कुरुक्षेत्र के शाहबाद पहुंचे। पुलिस ने भी किसानों को रोकने के लिए भारी बंदोबस्त किया। बैरिकेडिंग के साथ-साथ वज्र वाहन व वाटर कैनन को भी तैनात किया है। लेकिन किसानों के सामने सब कुछ धरा का धरा रह गया और किसानों ने नेशनल हाईवे 44 को जाम कर दिया। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में आढ़ती हड़ताल पर हैं और बरसात के कारण लगातार मंडियों में पड़ी फसल खराब हो रही है।

3 दिन पहले सरकार को अल्टीमेटम दिया था

भकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने 3 दिन पहले सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि या तो 22 तारीख तक खरीद शुरू कर दी जाए, नहीं तो 23 को सभी किसान शाहबाद में नेशनल हाईवे को जाम करेंगे। उसी कड़ी के चलते आज भारी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ शाहबाद पहुंचे और हाईवे को जाम कर दिया। फिलहाल किसान हाईवे पर डटे हैं और ट्रैफिक जाम है।

धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं होती तब तक हाईवे जाम

किसान नेता जसवीर सिंह मामू माजरा ने कहा कि धान की सरकारी खरीद शुरू न होने को लेकर 3 दिन पहले सरकार को अल्टीमेटम दिया गया था इस दौरान कहीं चरणों में सरकार और प्रशासन के साथ बातचीत भी हुई लेकिन प्रशासन और सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए है। उन्होंने कहा कि किसान नहीं चाहते थे कि जीटी रोड जाम करने से आम जनता परेशान हो लेकिन प्रशासन और सरकार द्वारा बार-बार समय मांगे जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। जिसके कारण उन्हें नेशनल हाईवे को जाम करना पड़ा। जब तक धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं होती और जायज मांगों को नहीं माना जाता तब तक वे नेशनल हाईवे को जाम रखेंगें।

किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाईवे 44 को जाम किये जाने के कारण हाइवे पर दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में झमाझम बरस रहे बादल, जानिए प्रदेश में बारिश की स्थिति

ये भी पढ़ें : रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड, अमेरिका स्थित कंपनी ‘कैलक्स’ में 20% हिस्सेदारी के लिए 1.2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE