Faridabad News : मजदूरों को मिठाई वितरित कर मनाया विश्वकर्मा दिवस

0
64
Faridabad News : मजदूरों को मिठाई वितरित कर मनाया विश्वकर्मा दिवस
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा मिठाई वितरित करते हुए।

Faridabad News(आज समाज) बल्लभगढ़। अंबेडकर चौक पर श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के सम्मान और जनजागरूकता अभियान के मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा मुख्यातिथि पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर सभी को भगवान विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी, इसके उपरांत उन्होंने यहां मौजूद सभी मजदूरों मिठाई बांटी। विधायक मूलचंद शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मजदूरों के संग मनाया है, और मिठाई बांट कर खुशी का किया इजहार किया।

विधायक ने कहा कि प्रधामंत्री ने देश का दुनिया में मान सम्मान बढ़ाकर इतिहास रचा है। देशभर में मजदूरों के लिए अनेकों योजनाओं का विस्तार किया है। भारतीय जनता पार्टी ने आम मजदूर किसान का ध्यान रखा है। आज जिले भर में चलेंगे अलग-अलग अनेक कार्यक्रम किए गए।

सफाई अभियान और पौधारोपण किया

इस मौके पर सहायक श्रम आयुक्त अनुज सहित टिपरचंद शर्मा,पार्षद महेश गोयल,पार्षद सोनू वैष्णव,मंडल अध्यक्ष गौरव विरमानी,स्वराज भाटी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके उपरांत बल्लभगढ़ सेक्टर 3 में नगर निगम द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रखे गए सफाई अभियान और पौधारोपण में विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री पंश मूलचंद शर्मा पहुंचे और पौधारोपण किया, उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने और जीवन जीने के लिए पौधारोपण और उनकी देखभाल जरूरी है। इस मौके पर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर करण सिंह भदौरिया, कार्यकारी अभियंता हरीश कुमार सहित सेक्टर के गणमान्य लोग और भाजपा के कार्यकर्ता रहे मौजूद।

यह भी पढ़े : Faridabad News : जेसी बोस विश्वविद्यालय में 57वें स्थापना दिवस का रंगारंग आयोजन