Faridabad News : आमजन को खेलों के साथ जोड़ने का बहुत बड़ा माध्यम है सांसद खेल महोत्सव : उपायुक्त

0
129
Faridabad News : आमजन को खेलों के साथ जोड़ने का बहुत बड़ा माध्यम है सांसद खेल महोत्सव : उपायुक्त
उपायुक्त विक्रम सिंह।
  • 06 से 08 जून तक जिला फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा सांसद खेल महोत्सव

(Faridabad News) फरीदाबाद। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करना है। यह कहते हुए उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सांसद खेल महोत्सव के बेहतर आयोजन के लिए निर्देश दिए।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव जिला फरीदाबाद में 06 से 08 जून तक सुबह और सायंकाल के समय में आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा और पिछले वर्षों की अपेक्षा खिलाडिय़ों की भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 25 लाख रूपये की इनाम राशि विजेताओं को दी जाएगी।

प्रतियोगिता के लिए स्थान, नोडल अधिकारी व अन्य व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएगी

डीसी ने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए स्थान, नोडल अधिकारी व अन्य व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएगी। वहीं प्रत्येक गेम के साथ उसकी खेल एसोसिएशन को भी जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बैठक में एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भरद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा जिला के हॉस्पिटल, इंडस्ट्री एवं सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Faridabad News : शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार और सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करें संबद्ध कॉलेज : कुलपति प्रो. तोमर