Faridabad News : मयूर कला केन्द्र द्वारा समरपाम सोसायटी में पावन मेले का आयोजन

0
74
Faridabad News : मयूर कला केन्द्र द्वारा समरपाम सोसायटी में पावन मेले का आयोजन
ग्रेटर फरीदाबाद सैक्टर-86 स्थित समर पाम सोसायटी के प्रांगण में मयूर कला केन्द्र द्वारा आयोजित सावन मेले में डांस करती महिलाएं।
  • महिलाओं ने जमकर किया डांस

(Faridabad News) फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद सैक्टर-86 स्थित समर पाम सोसायटी के प्रांगण में मयूर कला केन्द्र द्वारा पवित्र माह सावन माह में महिलाओं के लिए सावन मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मयूर कला केन्द्र की संस्थापक अध्यक्ष रूबी मल्ली, बबीता, संगीता और ज्योति ने अन्य महिला सदस्यों के साथ दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर महिलाओं को तनाव से बाहर रखने के लिए डांस, रैम्प वाक, गेम्स व कई तरह की एक्टिविटी रखी गई थी। जिसमें महिलाओं ने खूब एन्जॉय किया और महिलाओं को गिफ्ट्स भी भेंट किए गए। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने गुड एक्सपीरिंस को शेयर भी किया।

मकसद केवल मनोरंजन ही नही बल्कि समाज के लिए काम करना भी 

मयूर कला केन्द्र की संस्थापक अध्यक्ष रूबी मल्ली व विशेष सहयोगी बबीता, संगीता, ज्योति ने बताया कि उनका मकसद केवल मनोरंजन ही नही बल्कि समाज के लिए काम करने का भी है। जिसके तहत स्वच्छता अभियान, गौ सेवा, बुजुर्गो व नेत्रहीनों की सेवा कर सुकून प्राप्त करती है। क्योंकि ज्यादातर महिलाएं कामकाजी व घरेलू गृहणी है। मेले के अंत में सभी महिलाओं ने स्नेह भोज भी किया। इस मौके पर बलजीत सविता, प्रियांशु, कुसुम, शालीन, दया, करुणा, विनीता, प्रज्ञा, शिल्पी, नीलू सहित समर पास सोसायटी की महिलाऐं मौजूद रही।

यह भी पढ़े : Faridabad News : स्वास्थ्य विभाग पलवल व फरीदाबाद तथा मुख्यमंत्री उडऩदस्ता ने संजीवनी अल्ट्रासाउंड केंद पर की छापेमारी