Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन व प्रमोद की टीम ने जीता गोल्ड मेडल

0
63
Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन व प्रमोद की टीम ने जीता गोल्ड मेडल
खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए।
  • 10 मीटर एयर पिस्टल डेफ में शुभम वशिष्ठ ने जीता सिल्वर मेडल
  • 22 अप्रैल से 5 मई तक चल रही हैं चैम्पियनशिप

(Faridabad News) फरीदाबाद। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन, प्रमोद व आदित्य मालरा की टीम ने भोपाल में हुई 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया है। यह चैम्पियनशिप 22 अप्रैल से 5 मई तक हुई। इनके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल डेफ में शुभम वशिष्ठ ने सिल्वर मैडल जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है।

टेनएक्स शूटिंग रेंज में अभ्यास करने वाले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन,प्रमोद व डेफ के शुभम वशिष्ठ ने 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अनमोल जैन ने 600 में से 584 प्रमोद ने 600 में से 576 का स्कोर मारा और हरियाणा के तीसरे खिलाड़ी आदित्य मालरा ने 600 में 581 का स्कोर मारा।

तीनों खिलाडिय़ों की टीम ने 1741 का स्कोर मारकर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया

इस तरह से हरियाणा के इन तीनों खिलाडिय़ों की टीम ने 1741 का स्कोर मारकर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। इधर, डेफ में शुभम वशिष्ठ ने 600 में से 570 का स्कोर मारकर सिल्वर मैडल हासिल किया। तीनों निशानेबाजों का गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने पर टेनएक्स शूटिंग रेंज के प्रबंधक एवं कोच राकेश सिंह ने तीनों को बधाई दी है।

कोच राकेश सिंह ने बताया कि उनकी रेंज में अभ्यास करने वाले तीनों खिलाड़ी अनमोल जैन, प्रमोद व शुभम वशिष्ठ अंतरराष्ट्रीय स्तर अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैँ और आने वाले मैच में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : प्रमोद राणा ने की डीएचबीवीएन के एमडी निवासन से बिजली समस्या को लेकर वार्ता