Faridabad News : ईएसआई डिस्पेंसरियों में होगा हृदय रोगियों का इलाज

0
93
Faridabad News : ईएसआई डिस्पेंसरियों में होगा हृदय रोगियों का इलाज
ईएसआई डिस्पेंसरी
  • ईसीजी के साथ मिलेगी अन्य सुविधाएं, जिले में ईएसआई की है 13 डिस्पेंसरी
  • रोजाना 10 जगह से अधिक मरीज पहुंचते है इलाज के लिए
  • हृदय रोग की सुविधाओं के अभाव में काटने पड़ते है ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चक्कर

(Faridabad News) फरीदाबाद। जिले की ईएसआई डिस्पेंसरियों में अब ह्दय रोगियों को बेहतर उपचार मिलेगा। योजना के तहत डिस्पेंसरियों में इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) जैसी जरूरी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे प्रारंभिक अवस्था में हृदय रोग का पता लगाया जा सकेगा और तुरंत इलाज शुरू किया जा सकेगा। इसे लेकर ईएसआई हेल्थ केयर हरियाणा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। दो माह में मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

जिले में 13 ईएसआई डिस्पेंसरी संचालित हो रही हैं

जिले में 13 ईएसआई डिस्पेंसरी संचालित हो रही हैं, जहां प्रतिदिन 10 हजार से अधिक हृदय रोगी इलाज के लिए पहुंचते हैं। अभी तक इन डिस्पेंसरियों में हृदय रोग के इलाज की सुविधाएं सीमित थीं, जिसके चलते मरीजों को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का रुख करना पड़ता है। यहां मरीजों का पहले से काफी भार है। इस कारण सुबह से शाम तक मरीज को पूरा इलाज नहीं मिल पाता है।

साथ ही मरीजों को समय के साथ धन की बर्बादी होती है। ईएसआई हेल्थ केयर हरियाणा ने मरीजों को उनके नजदीक ही उचित उपचार उपलब्ध कराने की तैयारी की है। योजना के तहत न केवल ईसीजी की सुविधा शुरू की जाएगी, बल्कि डिस्पेंसरियों में तैनात डॉक्टरों को हृदय रोग की पहचान और प्राथमिक इलाज के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके साथ ही संदिग्ध मामलों को समय रहते उच्च स्तरीय उपचार के लिए रेफर किया जा सकेगा।

हृदय संबंधी गंभीर जटिलताओं का समय पर चलेगा पता

ईएसआई की योजना से मरीजों को न केवल समय पर इलाज मिलेगा बल्कि हृदय संबंधी गंभीर जटिलताओं से भी बचाव किया जा सकेगा। भविष्य में डिस्पेंसरियों में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, कोलेस्ट्रॉल जांच और परामर्श सेवाएं भी जोड़े जाने की योजना है। यह योजना फरीदाबाद समेत पूरे प्रदेश में ईएसआई स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : टीचपचंद शर्मा ने बुर्जुग से नारियल तुड़वा किया टाइल्स रास्ते का शुभारंभ