
- 59 एजेंडों पर हुई विस्तृत चर्चा, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा
- बडख़ल झील के जीर्णोद्धार का कार्य जारी, सितम्बर में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश
(Faridabad News) फरीदाबाद। जिला फरीदाबाद में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन लघु सचिवालय सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता फरीदाबाद लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने की। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कुल 59 एजेंडों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसमें योजनाओं के बजट व्यय, लाभार्थियों तक पहुंच, जमीनी प्रभाव और पारदर्शिता को प्रमुखता से लिया गया।
मानसून को देखते हुए जलभराव से निपटने की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया। जेसीबी चौक, वाईएमसीए, सीकरी, गुडइयर जैसे प्रमुख स्थानों पर जलभराव और सीवर की समस्या के स्थायी समाधान हेतु एफएमडीए को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में विकास से संबंधित अनेक विषयों पर भी चर्चा हुई।
बूस्टर स्टेशनों में वृद्धि की योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा
मेवला महाराजपुर, नवादा और भांकरी जैसे गांवों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, वहीं भांकरी सहित अन्य गांवों में निर्मित अमृत सरोवरों को संरक्षण और प्रबंधन हेतु पोंड अथॉरिटी को सौंपा जाएगा। एनआईटी क्षेत्र में आगामी जून 2026 तक पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बूस्टर स्टेशनों में वृद्धि की योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा।
वहीं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र में मंझावली पुल का कार्य हरियाणा की ओर से लगभग 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है जबकि उत्तर प्रदेश की ओर प्रक्रिया आरंभ हो गई है, जिसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने इस परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है।
200 बेड की अतिरिक्त क्षमता वाले अस्पताल की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी
वहीं बैठक में अवगत कराया गया कि अटल बिहारी वाजपेयी हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना को तथा बीके सिविल हॉस्पिटल परिसर में 200 बेड की अतिरिक्त क्षमता वाले अस्पताल की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याएं भी रखीं, जिनमें सडक़ों की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, स्कूलों की मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक अधोसंरचना विकास प्रमुख रहे। केंद्रीय मंत्री ने इन सभी विषयों पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एनआईटी विधायक सतीश फागना, पृथला विधायक रघुवीर तेवतिया, फरीदाबाद महापौर प्रवीण जोशी, फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून, नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडगता, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एफएमडीए, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, सामाजिक न्याय, बिजली, श्रम, शहरी विकास एवं ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : PAN Card Rules : अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य , वरना नहीं बनेगा पैन कार्ड