Faridabad News : भाजपा मेयर के साथ विजयी होगें भाजपा के 46 उम्मीदववार : उमेश भाटी

0
335
Faridabad News : भाजपा मेयर के साथ विजयी होगें भाजपा के 46 उम्मीदववार : उमेश भाटी
चुनाव प्रचार के उपरांत सपंर्क करते हुए उमेश भाटी।
  • एक तरफा है मेयर चुनाव 5 लाख से अधिक होगी प्रवीण बत्रा जोशी की जीत :उमेश भाटी

(Faridabad News) तिगांव। बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी ने कहा है कि फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में भाजपा के सभी मेयर कैंडिडेट रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रहे हंै। हरियाणा की इतिहास में पहली बार वोटिंग के जरिए जनता अपना मेयर चुनेगी। फरीदाबाद भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी करीब 5 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीतेंगी। वहीं फरीदाबाद में 46 के 46 भाजपा के पार्षद जीतकर नगर निगम पहुंचने वाले है।

जनता ट्रिपल इंजन की सरकार चाहती

उसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि जनता अब विकास चाहती है। किन्तु , परन्तु नहीं चाहती । जनता ट्रिपल इंजन की सरकार चाहती है। गौरतलब है कि उमेश भाटी भाजपा पार्षद कैंडिडेटों के कई चुनाव प्रचार में जा रहे है। तिगांव विधानसभा के कई भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे है।

उनके कार्यालय पर सभी वार्ड से बीजेपी के प्रत्याशी आशीर्वाद लेने पहुंचे रहे हैं । उमेश भाटी ने एडवांस में सभी को जीत की बधाई दी और मिठाई खिलाकर जीत का आशीर्वाद दिया। भाटी ने कहा कि दिल्ली के बाद हरियाणा के बाद बिहार का नंबर आने वाला है। भाजपा देश की जनता का परिवार बन चुका है जिस पर सभी अपना भविष्य देख रहे है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : जेसी बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थियों ने सीखी रेडियो फील्ड रिकॉर्डिंग की बारीकियां