Families Sitting on Hunger Strike Against Land Mafia: भू माफिया के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे परिवार में एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ी

0
264
Families Sitting on Hunger Strike Against Land Mafia

परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े Families Sitting on Hunger Strike Against Land Mafia

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

Families Sitting on Hunger Strike Against Land Mafia: भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर महेंद्रगढ़ के लघुसचिवालय में बीते मंगलवार पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे परिवार में से सुरेहती पिलानिया निवासी 51 वर्षीय जुगबीर पुत्र जयलाल की तबियत खराब हो गई।(Families Sitting on Hunger Strike Against Land Mafia) जिसकी जांच के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप यादव टीम सहित धर्ना स्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि धरने पर बैठे जुगबीर का बीपी बढा हुआ है तथा उसकी शुगर कम आ रही है। जिस पर उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव दिया।

Read Also: Mob Broke 2 Police Vehicles: अलावला में 2 पक्षों में विवाद, भीड़ ने पुलिस की 2 गाड़ियां तोड़ी, पुलिस कर्मचारी से की मारपीट

चिकित्सा अधिकारी ने दिया अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव Families Sitting on Hunger Strike Against Land Mafia

Families Sitting on Hunger Strike Against Land Mafia

इस दौरान वहां पर महेंद्रगढ़ व सतनाली की पुलिस टीम भी उपस्थित थी। लेकिन जुगबीर व उसके परिजनों ने भर्ती होने से मना कर दिया। उन्होंने पहले पुलिस से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप यादव ने जुगबीर व उसके परिजनों से कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे तुरंत उन्हें सूचना दें।

Read Also: Car Collides with Hydra, 2 killed: फ्लाईओवर पर खड़े हाईड्रा से टकराई कार, 2 की मौत, 2 घायल

READ ALSO : सांस्कृतिक मंच के सौजन्य से मना महामूर्ख सम्मेलन Comic Poetry Conference

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE