Employment Fair : रोजगार मेले में 23 कंपनियों ने 140 युवाओं का किया चयन

0
77
रोजगार मेले में संबोधित करतीं एडीसी वैशाली सिंह।
रोजगार मेले में संबोधित करतीं एडीसी वैशाली सिंह।
  • सरकार रोजगार सृजन के लिए उठा रही कई कदम : वैशाली सिंह
  • एडीसी का एसएचजी महिलाओं को संदेश, कमाने से ही घर में कमान बढ़ती है
  • नए वर्ष पर स्वयं सहायता समूह को मिलेगा सांझा बाजार

Aaj Samaj (आज समाज), Employment Fair, नीरज कौशिक, नारनौल :
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) ने कहा कि सरकार रोजगार सृजन के लिए कई कदम उठा रही है। साथ ही युवाओं का कौशल विकास भी बढ़ा रही है ताकि वे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। वहीं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के प्रयास हो रहे हैं। नए साल से जिला की स्वयं सहायता समूह के लिए नारनौल शहर में सांझा बाजार शुरू किया जाएगा। एडीसी आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में संबोधित कर रही थी।

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ग्रामीण विकास कि तरफ से लगे इस एक दिवसीय रोजगार मेले में 23 कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसमें 500 बच्चों ने पंजीकरण करवाया। इनमें से 170 बच्चों का इंटरव्यू हुआ जिनमें से 140 युवाओं का चयन किया गया है। चयनित युवाओं को अतिरिक्त उपायुक्त ने जॉब कार्ड वितरित किए।

उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने कारोबार को और आगे बढ़ाने की सोचें। अपने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से संपर्क करके प्रशिक्षण ले सकती हैं। इसके बाद बैंकों से लोन दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमाने से ही घर में कमान बढ़ती है। ऐसे में महिलाएं कुछ नया करने की सोचती रहें।

एडीसी ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में 1400 स्वयं सहायता समूह से लगभग 14000 महिलाएं जुड़ी हुई है। अब जिला स्तर पर इन समूहों के उत्पाद को बाजार देने के लिए शहर में सांझा बाजार लगाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन स्थान का चयन कर रहा है। नए साल पर जिला की महिलाओं को सांझा बाजार का तोहफा मिलेगा। वहीं जिला प्रशासन का प्रयास है कि सरकारी स्कूलों तथा दफ्तरों में भी स्वयं सहायता समूह की कैंटीन खुलवाए जाए।

इससे पहले एडीसी ने विभिन्न कंपनियों तथा स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। इस मौके पर एडीसी ने 79 स्वयं सहायता समूह को 2.35 लाख का सरकारी ग्रांट का चैक सौंपा। वही 24 स्वयं सहायता समूह को बैंकों के माध्यम से 90 लाख रुपए के ऋण का चैक दिया गया।

कार्यक्रम में दिन भर हरियाणवी संस्कृति से और ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाए गए।

इस मौके पर लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर मनोज बंसल, दीनदयाल उपाध्याय योजना के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर मनवीर व योगेश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आफताब अहमद, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर खुर्शीद खान तथा जिला कार्यात्मक प्रबंधक ईश्वर सिंह यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Demonstration In Karnal On 9thDecember : करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में 9 दिसंबर को करनाल में प्रदर्शन करेगा राजपूत समाज

यह भी पढ़ें  : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE