Haryana News: हरियाणा के हर जिले में खुलेंगे इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर

0
113
Haryana News: हरियाणा के हर जिले में खुलेंगे इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर
Haryana News: हरियाणा के हर जिले में खुलेंगे इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर

लू, बारिश, बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं को लेकर हरियाण सरकार अलर्ट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के हर जिले में एक स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर खोला जाएगा। इस इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य लू, बारिश, बाढ़ और प्राकृतिक आपदा के आने पर लोगों तक तुरंत सहायता पहुंचाना है। यह सेंटर 24 घंटे एक्टिव रहेंगे। एफसीआर डॉ. सुमिता मिश्रा ने इसको लेकर आॅर्डर जारी कर दिए हैं। साथ ही हिदायत दी है कि 15 मई तक जिलों में इसको लेकर काम पूरा हो जाए।

सुमिता मिश्रा ने कमिश्नरों और जिलों के डीसी को भेजे निर्देश में कहा है, आपदा प्रबंधन के लिए एक स्थानीय स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर सेक्टर-3, पंचकूला में स्थापित किया हुआ है। यह नियंत्रण कक्ष 24 गुना 7 काम कर रहा है। इसका टेलीफोन नंबर 0172-2545938 है। सभी जिलों ऐसे ही सेंटर अपने-अपने यहां भी स्थापित करें। वहीं वित्तायुक्त के आॅर्डर में साफ दिया गया है कि अब बाढ़ नियंत्रण आदेश का नाम बदलकर बाढ़ कार्य योजना कर दिया गया है। बाढ़ कार्य योजना 31 मई तक वित्तायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत की जानी चाहिए।

15 मई तक का दिया समय

वित्तायुक्त सुमिता मिश्रा की ओर से जारी आॅर्डर में लिखा है कि सूखा एवं लू (हीट वेव) के लिए मंडल, जिला, तहसील में 15 मई से एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए और टेलीफोन नंबर ईमेल पता, नियंत्रण कक्ष का स्थान, नोडल अधिकारी का नाम और पदनाम, टेलीफोन नंबर और ई-मेल पता इस कार्यालय को जल्द से जल्द सूचित करें।

नियंत्रण कक्ष में यह होनी चाहिए सुविधाएं

आॅर्डर में यह भी हिदायत दी गई है कि कंट्रोलिंग सेंटर में एक अलग कमरा होना चाहिए। साथ ही यहां एक मेज और कुर्सी के साथ टेलीफोन और 24 घंटे इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। इसके अलावा एक कंप्यूटर सेट, स्कैनर, फोटोकॉपी मशीन, कंप्यूटर आॅपरेटर, कूलर, पंखे की भी व्यवस्था होनी चाहिए।

मुख्यालय भेजना होगा सूखे का डाटा

एफसीआर के आॅर्डर में लिखा है कि सूखा प्रबंधन 2016 के संशोधित सूखा मैनुअल के अनुसार संबंधित आंकड़ों को सीधे राज्य कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को उपलब्ध कराना होगा। क्योंकि राज्य कार्यकारी समिति ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को सूखा प्रबंधन के लिए नोडल विभाग नामित किया है।

ये भी पढ़ें : पड़ोसी राज्यों के बीच जल विवाद नहीं होना चाहिए : हाईकोर्ट