Eight people died in Karachi due to poisonous gas: जहरीली गैस के कारण कराची में आठ लोगों की मौत

0
280

नई दिल्ली। हाइड्रोजन सल्फाइड गैस के रिसने से पाकिस्तान के कराची में आठ लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी  दी है। उन्होंने बताया कि 100 मरीजों को रविवार रात जियाउद्दीन अस्पताल में भतीर् कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इन सभी को सांस लेने में दिक्कतों और पेट में दर्द की शिकायतों के बाद तत्काल आक्सीजन दी गयी। सिंध स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह गैस रिसाव सोमवार रात को हुआ था और इसमें सात लोगों की मौत हो गयी थी और एक अन्य ने केपीटी अस्पताल में दम तोड़ा था। सिंध के स्वास्थ्य सचिव जहिद अली अब्बासी ने सोमवार शाम अस्पताल का दौरा किया था। अस्पताल प्रमुख डॉ असीम हुसैन ने सभी गैस प्रभावितों को निशुल्क उपचार के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अभी भी इस क्षेत्र में आकर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देने के अलावा उन्हें मास्क पहनने तथा घरों और खिड़कियों के दरवाजे बंद करने की सलाह दे रहे हैं।