Chandigarh Crime News : 8.4 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
95
Chandigarh Crime News : 8.4 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
Chandigarh Crime News : 8.4 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों की सप्लाई चेन की ध्वस्त, एक मार्च से शुरू विशेष अभियान में अब तक 1129 किलोग्राम हेरोइन, 12.44 करोड़ की ड्रग मनी जब्त

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने पिछले छह माह से प्रदेश के नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में विशेष कामयाबी हासिल करते हुए नशा तस्करों की सप्लाई चेन पूरी तरह से ध्वस्त कर दी है। इसी कार्रवाई के चलते इस पंजाब पुलिस ने 58 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 8.4 किलो हेरोइन, 4087 नशीली गोलियां और 2300 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि 67 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 120 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्यभर में 309 स्थानों पर छापेमारी की, जिससे राज्यभर में 43 एफआईआर दर्ज की गईं। पुलिस टीमों ने दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान 337 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।

पिछले छह माह से इस तरह चला अभियान

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निदेर्शों पर चलाई जा रही निर्णायक जंग युद्ध नशों विरुद्धके छह महीने पूरे हो गए हैं। इसके तहत पंजाब पुलिस ने 1 मार्च 2025 से अब तक 27,796 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और 17,957 एफआईआर दर्ज की गई हैं तथा 1129 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इस नशा विरोधी मुहिम की शुरुआत से अब तक, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों के तहत, राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में रोजाना आधार पर एक साथ आॅपरेशन चलाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। राज्य सरकार ने नशों के खिलाफ युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

अभी तक इतने नशीले पदार्थ जब्त किए गए

पुलिस के विशेष महानिदेशक (स्पेशल डीजीपी) कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला, जो इन कार्रवाइयों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं, ने बताया कि 1129 किलो हेरोइन के अलावा पुलिस ने 384 किलो अफीम, 232 क्विंटल भुक्की, 29 किलो चरस, 430 किलो गांजा, 6.3 किलो आई.सी.ई., 33 लाख नशीली गोलियां और 12.44 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी जब्त की है।

ये भी पढ़ें : Punjab Flood Update : पंजाब में बाढ़ से त्राहिमाम, बारिश बढ़ा रही परेशानी