Chandigarh Crime News : 1 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर किया काबू

0
51
Chandigarh Crime News : 1 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर किया काबू
Chandigarh Crime News : 1 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर किया काबू

पंजाब से नशे को पूरी तरह खत्म करने के लिए विशेष अभियान जारी

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब से नशे को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रदेश पुलिस का विशेष अभियान जारी है। इस अभियान के 265वें दिन पंजाब पुलिस ने 314 स्थानों पर छापेमारी की। इन छापों के बाद राज्यभर में 54 एफआईआर दर्ज कर 69 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 265 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या बढ़कर 37,470 हो गई है। इन छापों के दौरान पकड़े गए नशा तस्करों के कब्जे से 1.03 किलोग्राम हेरोइन और 765 नशीली गोलियाँ बरामद की गईं।

65 अधिकारियों की निगरानी में चला अभियान

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और एसएसपीज को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध इस लड़ाई की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की है। इस आॅपरेशन के दौरान 65 गजटेड अधिकारियों की देखरेख में 900 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 120 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर के 314 स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि दिनभर चले इस अभियान में पुलिस टीमों ने 334 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।

गत दिवस इतने नशा तस्कर किए थे काबू

पंजाब पुलिस ने 264 स्थानों पर छापेमारी की तथा पूरे प्रदेश में 60 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके 49 एफआईआर दर्ज कीं। इसके साथ ही 264 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 37,447 हो गई है। छापेमारी के नतीजे के तौर पर गिरफ्तार नशा तस्करों के कब्जे से 749 ग्राम हेरोइन, 15,285 नशीली गोलियां तथा 3400 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है।

जिक्रयोग्य है कि 47 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 800 से अधिक पुलिस कर्मियों की नफरी वाली 100 से अधिक पुलिस टीमें राज्य भर में 264 स्थानों पर छापेमारी की। दिन भर चले इस आॅपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 290 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की है।