Drug Smuggler Arrested : नशा तस्कर को किया काबू व बरामद किया 5 किलो 100 ग्राम गांजा 

0
374
Drug Smuggler Arrested
Drug Smuggler Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler Arrested,पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पुलिस की टीम गश्त व चेकिंग के दौरान नूरवाला अड्डा ग्रीन बेल्ट पानीपत मौजूद थी। तभी एक नशा तस्कर के बारे में गुप्त सूचना मिली। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस की टीम बासवारी गाड़ी सरकारी के सेक्टर 13-17 हैलीपैड पानीपत पर पहूचकर नाकाबन्दी शुरू की गई। तो कुछ देर बाद एक नौजवान लड़का अपने दाहिने हाथ में एक पोलीथीन लिए हुए ज्योति कॉलोनी पानीपत की तरफ से आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी वा गाड़ी सरकारी को देखते ही एकदम घबराया और वापिस मुड़कर तेज तेज कदमो से चलने लगा।

वजन 5 किलो 100 ग्राम हुआ

जिसको पुलिस टीम ने साथी मुलाजमान की ईमदाद से शक की बिनाह पर काबू करके नाम पता पूछा तो शख्स मजकूर ने अपना नाम मौहम्मद तोहिद आलम पुत्र मोहरम अली वासी गांव निज गेहुआ पंचायत जिला पूर्णीया थाना जलालगढ़ बिहार हाल किरायेदार विकास नगर थाना तहसील कैम्प पानीपत बतलाया। डयूटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, नायब तहसीलदार मतलौडा पानीपत के सामने कंप्यूटर कांटा पर वजन किया तो वजन 5 किलो 100 ग्राम हुआ। बरामद गांजा को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नम्बर- 288 दिनांक 10.07.2023 धारा 20 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना सेक्टर 13-17 हुडा पानीपत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश करके जेल में भेजा गया।

यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल में एक व्यापारी से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग करने वाले दो गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  Municipal Corporation Yamunanagar : सड़के बनी नहर एक करोड़ के नगर निगम की सफाई के दावों की खुली पोल

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.