हम सभी को गऊओं की सेवा करनी चाहिए : डॉ जयकृष्ण

0
167
Dr. Jaykrishna Abhir visited Baba Mukand Das Gaushala of Nangal Chowdhary today
Dr. Jaykrishna Abhir visited Baba Mukand Das Gaushala of Nangal Chowdhary today

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज नांगल चौधरी की बाबा मुकंद दास गौशाला का दौरा किया। यहां पर उन्होंने गौ भक्तों तथा गौशाला की कमेटी के प्रधान व सदस्यों के साथ बातचीत की। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जीव-जंतुओं की सेवा से लोगों को आत्म संतुष्टि के बीच उनका जीवन भी सफल होता है। हम सभी को गऊओं की सेवा करनी चाहिए। सेवा नि:स्वार्थ भाव से होना चाहिए। इसके लिए हर आदमी अपनी क्षमता के अनुसार अपना योगदान दे सकता है। कुछ नागरिक श्रमदान के माध्यम से सेवा कर सकते हैं तथा कुछ नागरिक अपनी पुण्य कमाई से कुछ दान दक्षिणा देकर गौशालाओं को सहयोग कर सकते हैं।

डीसी ने ली गौशाला के संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी

डीसी ने गौशाला में चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आने वाले सर्दी के मौसम को देखते हुए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बिजली-पानी की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी कमेटी सदस्यों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह गौशाला काफी अच्छी स्थिति में है। इस मौके पर गौशाला के प्रधान के अलावा रामानंद अग्रवाल तथा विभिन्न सदस्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : जन शिक्षा अधिकार मंच का धरना आज हुआ 70वें दिन में प्रवेश

ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE