डॉ भीम राव अंबेडकर भवन के लिया विधायक ने दी 11 लाख की ग्रांट: Dr. Bhimrao Ambedkar Bhawan Qutubpur

0
389
Dr. Bhimrao Ambedkar Bhawan Qutubpur
Dr. Bhimrao Ambedkar Bhawan Qutubpur

मनोज वर्मा, कैथल:
Dr. Bhimrao Ambedkar Bhawan Qutubpur: गांव कुतुबपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर महासभा द्वारा कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि कैथल विधायक भाई लीलाराम मौजूद रहे। विधायक लीलाराम ने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर के काम कर रही है, हर गांव में विकास कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि जब मैं 20 साल पहले विधायक था उस समय की 7 सडक़ें आज तक भी कच्ची थी। उस टाइम भी सडक़ बनाने की डिमांड थी। 20 साल के बाद आज फिर उन सडक़ों पर काम शुरू होने वाला है ।

Read Also: 101 कन्याओं का कन्यादान करेंगे मेयर, रजिस्ट्रेशन शुरू : Kanyadaan Of 101 Girls

विधायक लीलाराम ने डॉ भीम राव अंबेडकर भवन के लिए 11 लाख रुपए की दी ग्रांट ( Dr. Bhimrao Ambedkar Bhawan Qutubpur)

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार समान रूप से विकास कार्य करवा रही है । विधायक लीलाराम ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन कुतुबपुर के लिए 11 लाख रुपए की ग्रांट भी दी। विधायक लीलाराम ने कहा कि 11लाख रुपए से काम पूरा हो जाएगा अगर बचता है तो दुबारा से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन को कंप्लीट करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी इमानदारी के साथ समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। किसी भी वर्ग विशेष के साथ विकास कार्य में भेदभाव नहीं किया जा रहा है।

भ्रष्ट अधिकारियों को जेल में डाला गया ( Dr. Bhimrao Ambedkar Bhawan Qutubpur)

सभी लोगों के समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। भ्रष्ट अधिकारियों को जेल में डाला जा रहा है। लीला राम ने कहा कि हल्के में कई करोड़ रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। खेत खलिहान स्कीम के थी खेतों के रास्ते को पक्का किया जा रहा है। इस मौके पर हरपाल क्योडक, रामकुमार नैन, नरेश मित्तल, विकास गुर्जर, सत्तू कठवाड़ , डॉ सुरेश कुमार, मनोज सिरोही ,सतीश भैंसवाल, सुल्तान मेहरा, पूर्व सरपंच रामदिया ,होशियार सिंह ,रामधारी सिंह ,रामचंद्र, सुभाष मेहरा, नरेंद्र सिरोहा ,सुरेंद्र कुमार 1 कुशल पाल, सतीश त्यागी, मीनू क्योडक भी मौजूद रहे।

Read Also:  सरकार गेहूं का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध : डॉ. चौहान: Government Committed To Purchase Wheat

Read Also: मंत्री कमल गुप्ता और विधायक सुभाष सुधा ने दी शोभा यात्रा को हरी झंडी: Minister Kamal Gupta And MLA Subhash Sudha

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE