Donald Trump News: 2020 के चुनावों में धोखाधड़ी के आरोप में डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार

0
198
Donald Trump News
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। 

Aaj Samaj (आज समाज), अटलांटा: चुनाव में घोखाधड़ी के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज आत्मसमर्पण किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ट्रंप पर 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने के लिए धोखाधड़ी व साजिश करने का आरोप है। वह सुबह फुल्टन काउंटी पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंचे थे। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें फुल्टन काउंटी जेल ले गई।

  • 2 लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा
  • मैंने कुछ भी गलत नहीं किया : ट्रंप
  • मामले में 18 और लोग आरोपी

आरोपी की तरह ट्रम्प का मगशॉट किया

गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तरह डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर (मगशॉट) खींची गई। कैदी नंबर पी01135809 के रूप में बुक भी किया गया। ट्रम्प अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनका कैदियों की तरह मगशॉट लिया गया। हालांकि गिरफ्तारी के 20 मिनट बाद उन्हें 2,00,000 अमेरिकी डॉलर के मुचलके पर जेल से रिहा कर दिया गया।
रिहाई के पहले की शर्तों के साथ ट्रंप ने 2 लाख डॉलर का बॉन्ड भरा।

पूर्व राष्ट्रपति ने पत्रकारों से की बातचीत

पूर्व राष्ट्रपति ने जेल से बाहर आने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। वे जो कर रहे हैं वह चुनाव में हस्तक्षेप है। यह एक तरह से न्याज से मजाक है। ट्रंप के अलावा जॉर्जिया में चुनाव नतीजों को पलटने के लिए धोखाधड़ी, धमकी देने और जालसाजी के आरोप में इस मामले 18 और लोगों को आरोपी ठहराया गया है।

जेल के बाहर पहुंचे थे दर्जनों समर्थक

न्यूज़ एजेंसी रायटर ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के जेल पहुंचते ही दर्जनों समर्थक ट्रंप के बैनर और अमेरिकी झंडे लहराते हुए उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए। बाहर एकत्र हुए ट्रम्प समर्थकों में जॉर्जिया के अमेरिकी प्रतिनिधि माजोर्री टेलर ग्रीन भी थे, जो पूर्व राष्ट्रपति के सबसे वफादार कांग्रेस सहयोगियों में से एक थे। वहीं अटलांटा क्षेत्र में विमानन उद्योग से जुड़े 49 वर्षीय लाइल रेवर्थ गुरुवार सुबह से ही जेलखाने के पास 10 घंटे से इंतजार कर रहे थे।

13 अलग-अलग मामलों का सामना कर रहे ट्रंप

ट्रंप को जॉर्जिया में 13 अलग-अलग मामलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें धोखाधड़ी का आरोप, झूठे बयान सहित कई मामले शामिल हैं। इससे पहले ट्रंप के पूर्व सहयोगी मार्क मीडोज ने फुल्टन काउंटी में आत्मसमर्पण कर दिया था। काउंटी की वेवसाइट के अनुसार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडोज ट्रंप के साथ उन 18 सह आरोपितों में से एक हैं जिन पर वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के लिए साजिश रचने में ट्रंप की मदद करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE