कागज पर 3 बार तलाक लिखकर पत्नी को छोड़ा, आरोपी फरार

0
237
Divorced from Wife by Writing Talaq 3 Times
Divorced from Wife by Writing Talaq 3 Times

आज समाज डिजिटल, Punjab News: खन्ना पुलिस ने एक महिला को एक सादे कागज पर तीन बार तलाक लिखकर छोड़ देने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। इस आरोप में एक व्यक्ति और उसके माता-पिता सहित चार लोगों पर कार्रवाई की है।

केस दर्ज करने से पहले पुलिस ने कई महीनों तक जांच की। उसके बाद यह मामला दर्ज किया गया। महिला के पिता ने समराला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया कि दूल्हे और उसके परिवार ने दहेज के रूप में एक नई कार की मांग को पूरा करने में विफल रहने के बाद उसकी बेटी को तीन तलाक दिया।

यह है पूरा मामला?

समराला के कुब्बा गांव के रहने वाले युसूफ ने पिछले साल अगस्त में खन्ना पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा था कि उनकी बेटी की शादी पिछले साल 11 मार्च को हिमाचल प्रदेश के चंबा के गुलजार नबी से हुई थी। जब उनकी बेटी शादी के बाद पहली बार अपने पैतृक घर आई तो गुलजार के माता-पिता ने दहेज के रूप में एक नई मारुति ऑल्टो कार की मांग की थी। शिकायतकर्ता यूसुफ ने कहा कि जब मैंने नई कार खरीदने में असमर्थता व्यक्त की, तो आरोपी ने मेरी बेटी को मेरे घर पर छोड़ दिया और कुछ दिनों के बाद एक पत्र भेजा जिसमें आरोपी ने उर्दू में तीन बार तलाक लिखा था।

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

पुलिस ने दूल्हे गुलजार नबी, उसके पिता गुलाम नबी, मां सकीना- चंबा, हिमाचल प्रदेश और चौकीमन, जगराओं के नूर मोहम्मद के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए और मुस्लिम महिला (संरक्षण) की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है। खन्ना पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि कई महीनों की जांच के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

SHARE