District Council President Pravesh Sohan Singh : कच्ची सड़कों से मिलेगी निजात, 20 करोड़ से होगा सुधार

0
61
जिला परिषद अध्यक्ष प्रवेश सोहन सिंह राणा
जिला परिषद अध्यक्ष प्रवेश सोहन सिंह राणा
  • जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि और सदस्यों ने कार्यों का किया शिलान्यास

Aaj Samaj (आज समाज), District Council President Pravesh Sohan Singh, प्रवीण वालिया, करनाल,17 मार्च :
जिला परिषद की ओर से गांवों में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आगामी दो माह में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें सुदृड़ होंगी। इसे लेकर जिला परिषद की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है। शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष प्रवेश सोहन सिंह राणा ने अलग-अलग खंडों का दौरा करके विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि करीब 175 सड़कों की विशेष मरम्मत और नव निर्माण होगा। इस पर करीब 20 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।

बुजुर्गों के हाथों से नारियल तोड़कर काम कराया शुरू

उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के जिला परिषद के सभी 20 वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शनिवार को सुबह सबसे पहले गांव कलवेहड़ी में प्राइमरी स्कूल में शौचालय निर्माण, गांव माखुमाजरा में शिव मंदिर प्रांगण में ग्रेनाइट पत्थर लगाने, माखु माजरा से बड़ा गांव तक मार्केटिंग बोर्ड की सड़क का नव निर्माण व चौड़ीकरण, गांव दरड़ से संगोहा तक मार्केटिंग बोर्ड की सड़क की रिपेयर, इन्द्री हल्के की मार्केटिंग बोर्ड की सङ्को का रिपेयर व निर्माण कार्य शुरू कराया। उन्होंने बुजुर्गों के हाथों से नारियल तोड़कर काम शुरू कराया। इसके अलावा गाँव चुण्डीपुर में सामुदायिक हॉल का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि इससे पहले गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। गांवों में पुस्तकालय और ओपन जिम भी स्थापित किए जा रहे हैं। ताकि लोग खुद को स्वस्थ रख सकें और युवाओं को ग्राम स्तर पर ही पढ़ाई के लिए संसाधन उपलब्ध हों। आने वाले समय में गांवों की सभी प्रमुख सड़कें गड्ढ़ा मुक्त होंगी।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मोहन सैनी, शिवचरण राणा, किरणपाल राणा, शीशपाल राणा, मोहर सिंह सैनी जयरामपुरा, जिला पार्षद प्रदीप राणा नलवी कलां, विक्रम राणा नलवी कलां, माखु माजरा सरपंच बसंत सिंह, जयरामपुरा सरपंच मनोज कुमार, रिंडल सरपंच बलविंदर कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Agrawal Sabha And Brahmin Sabha के मुखियाओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा का जताया आभार

यह भी पढ़ें : Valmiki community Karnal: हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल : आजाद सिंह

SHARE