World Social Work Day : समाज सेवा के लिए इच्छा शक्ति जरूरी: डॉ धर्म पाल

0
97
World Social Work Day

Aaj Samaj (आज समाज),World Social Work Day,पानीपत : इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, करनाल, आर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एंड कलचरल अवेयरनेस (ओस्का) और एमडीडी बाल भवन के संयुक्त तत्वावधान में आज एमडीडी बाल भवन में विश्व समाज कार्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में के शुरुआत में राजपाल ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पहली बार 1983 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ सोशल वर्कर्स द्वारा अमेरिका में विश्व समाज कार्य दिवस मनाया गया था।

डॉ धर्म पाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा के लिए किसी पद की जरूरत नहीं होती, सिर्फ इच्छा शक्ति होनी चाहिए। समान विचार रखने वाले व्यक्ति, ऐच्छिक संगठन, सामुदायिक संगठन, अशासकीय संगठन जिनके उद्देश्य समान हैं और जो एक साथ मिलकर समाज सुधार और समाजिक कुरीतियों के लिए लोगो को जागरूक करना समाज कार्य है। समाजिक कार्यकर्ता समाज में हर जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता पहुंचाने के लिए निस्वार्थ कार्य करता समाज कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्प, इच्छा शक्ति और संवेदना का होना जरूरी है। डॉ अमित कुमार जैन ने बताया की हर किसी को अपनी क्षमता के अनुसार समाज कार्य करना चाहिए ओस्का के सरंक्षक डॉ चंद्र पाल ने बताया कि ओस्का एमडीडी बाल भवन के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क म्यूजिक शिक्षा देने के लिए तैयार है। एमडीडी बाल भवन के सरंक्षक पीआर नाथ ने आये हुए अतिथियों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुषमा नाथ, पूनम राणा, सीमा राणा, गौरी, रूपेला, अमिता, सरोज बाला आदि उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE