Dhadak 2 Box Office Collection Day 2: धड़क 2 बनी रेल या हो गया खेल? देखें कलेक्शन

0
63
Dhadak 2 Box Office Collection Day 2: धड़क 2 बनी रेल या हो गया खेल? देखें कलेक्शन

आज समाज ,नई दिल्ली : Dhadak 2 Box Office Collection Day 2: सैयारा की जबरदस्त सफलता के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक थ्रिलर “धड़क 2” भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी। लेकिन हकीकत थोड़ी अलग निकली। रिलीज के पहले दिन फिल्म डबल डिजिट का आंकड़ा छूने में नाकाम रही और यही वजह है कि दूसरे दिन के कलेक्शन पर सबकी नजरें टिकी थीं।

क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स

जातिवाद और ऑनर किलिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी धड़क 2 को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के लिए ये आंकड़ा उम्मीद से काफी कम माना जा रहा है।

दो दिन में इतनी हुई कमाई

दो दिन में धड़क 2 का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 7 करोड़ रुपये से थोड़ा ऊपर पहुंचा है। मेकर्स को उम्मीद थी कि पहले दो दिनों में फिल्म 10 से 15 करोड़ के बीच कमा लेगी, लेकिन आंकड़े निराशाजनक रहे। अब सारी उम्मीदें रविवार की कमाई पर टिकी हैं, क्योंकि पहले वीकेंड में अच्छी ग्रोथ ही फिल्म को बचा सकती है।

धड़क हुई थी ऑफिस पर हिट

2018 में रिलीज हुई पहली धड़क ने रिलीज के शुरुआती दिनों में ही कई गुना ज्यादा कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। पहली फिल्म में इशान खट्टर और जान्हवी कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया था, लेकिन सीक्वल वैसी शुरुआत नहीं कर पाया है।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 19 : इस बार घर में चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, नेता बने सलमान खान ने किया मजेदार ऐलान