उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 4 को कैथल में करेंगे कार्यकत्र्ताओं को संबोधित : शुभम गुप्ता

0
158
Deputy Chief Minister Dushyant Chautala will address the workers in Kaithal
Deputy Chief Minister Dushyant Chautala will address the workers in Kaithal

मनोज वर्मा,कैथल:
इनसो के राष्ट्रीय महासचिव शुभम गुप्ता ने कहा कि जजपा के 5वें स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर को भिवानी में आयोजित जनसम्मान रैली भीड़ के सभी रिकार्ड तोड़ देगी और जिसमें कैथल जिले से रैली में हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता भाग लेंगे। रैली को लेकर कार्यकत्र्ताओं में भारी जोश व उत्साह है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आगामी 4 दिसंबर को कैथल में सुबह 11 बजे अंबाला रोड पर स्थित हिंदू कन्या स्कूल में रैली के सिलसिले में कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करेंगे। शुभम गुप्ता ने कहा कि जजपा द्वारा चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है।

कहा : जजपा स्थापना दिवस पर भिवानी में जनसम्मान रैली होगी ऐतिहासिक

जेजेपी के प्रति प्रदेश की जनता का विश्वास और अधिक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जेजेपी देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल के दिखाए राह पर निरंतर आगे बढ़ रही है और प्रदेश के विकास व आमजन के हितों के लिए कार्य कर रही है। हरियाणा विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा अनेकों जन-कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया है। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट सैक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार का हक दिलाने के लिए कानून बनाना, पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करके ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना, अपने वादे अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सहित कई हर वर्ग के हित के लिए सराहनीय कदम उठाते हुए योजनाएं लागू की है। शुभम गुप्ता ने जजपा व इनसो कार्यकत्र्ताओं को 4 दिसंबर को कैथल में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में बढ़-चढकऱ भाग लेने के साथ 9 दिसंबर को भिवानी रैली में पूरी ताकत के साथ भाग लेने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें :  आरपीएस का छात्र नीलेश यादव भी बना फ्लाइंग ऑफिसर

ये भी पढ़ें :  एडीसी ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण

ये भी पढ़ें :  जीएनजी कॉलेज की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी छात्रा, मौत

ये भी पढ़ें : प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के प्रचार के लिए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE