Delhi Pollution Update : कहीं जानलेवा न हो जाए दिल्ली का प्रदूषण

0
80
Delhi Pollution Update : कहीं जानलेवा न हो जाए दिल्ली का प्रदूषण
Delhi Pollution Update : कहीं जानलेवा न हो जाए दिल्ली का प्रदूषण

बच्चों व बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी, आने वाले दिनों में बढ़ेगी समस्या, ज्यादात्तर स्थानों

Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब स्थिति में बनी हुई है। ज्यादात्तर एरिया में एक्यूआई 300 से ज्यादा है। वहीं कुछ में 400 से पार है। हवा में प्रदूषण की मात्रा इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी होने लगी है। हालांकि राजधानी में ग्रैप के नियम लागू हैं और बाहरी राज्यों से पुराने व डीजल वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है लेकिन फिर भी दिल्ली में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 300 के पार जा चुका है, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए, प्रशासन ने प्रदूषण कम करने के उपाय के तौर पर कर्तव्य पथ के आसपास ट्रक-माउंटेड वॉटर स्प्रिंकलर तैनात किए हैं।

इस तरह रही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक राजधानी के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों ने हवा की क्वालिटी ‘खराब’ रेंज में रिकॉर्ड की, जबकि कुछ इलाकों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी दर्ज की गई। सुबह आठ बजे आनंद विहार (298), अलीपुर (258), अशोक विहार (404), चांदनी चौक (414), द्वारका सेक्टर-8 (407), आईटीओ (312), मंदिर मार्ग (367), ओखला फेज-2 (382), पटपड़गंज (378), पंजाबी बाग (403), आरके पुरम (421), लोधी रोड (364), रोहिणी (415), और सिरीफोर्ट (403) एक्यूआई दर्ज किया गया। इनमें से ज्यादातर रीडिंग ने शहर को ‘गंभीर’ या ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रखा। एम्स और आस-पास के इलाकों में एक्यूआई 421 दर्ज किया गया है।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने की पीएम व दिल्ली सीएम से अपील

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस भयावह स्थिति को कम करने के लिए वे जो भी कदम उठाएंगे, हम सब उनका समर्थन और सहयोग करेंगे। साल दर साल दिल्ली के नागरिक इस जहरीलेपन का शिकार होते हैं और उनके पास कोई उपाय नहीं है। सांस की समस्याओं से जूझ रहे लोग, रोजाना स्कूल आने-जाने वाले बच्चे और खासकर बुजुर्गों को इस गंदी धुंध को दूर करने के लिए तुरंत काम करने की जरूरत है। प्रियंका गाांधी ने इस मामले पर तुरंत कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम रेखा गुप्ता से अपील की है।

ये भी पढ़ें : Rajasthan Road Accident : हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत