Delhi-NCR Rain: गाजियाबाद के अंकुर विहार में एसीपी आफिस की छत ढही, SI की मौत

0
67
Delhi-NCR Rain
Delhi-NCR Rain: गाजियाबाद के अंकुर विहार में एसीपी आफिस की छत ढही, एसआई की मौत

Delhi-NCR Rain Havoc, (आज समाज) नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात बारिश के साथ चले आंधी-तूफान के दौरान दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अंकुर विहार स्थित एसीपी आफिस (ACP Office) की छत ढह गई और अंदर सो रहे सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा की इसमें मौत हो गई। वह 58 वर्ष के थे।

ये भी पढ़ें : Delhi Air Traffic: खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट पर बदला 49 उड़ानों का मार्ग

सूचना पर पुलिस ने कमरे से शव बाहर निकाला

सूत्रों के अनुसार ज्यादा बारिश की वजह से एसीपी आफिस की छत गिरी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एसआई वीरेंद्र कुमार मिश्रा को फोन किया। लेकिन उनका फोन नहीं मिला। इससे पुलिस को शक हुआ। पुलिसकर्मियों के अनुसार कमरे का दरवाजा भी खुला था। इससे शक और गहरा हो गया। इस बीच तलाशी के दौरान वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे के नीचे दबे मिले। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें : Monsoon-2025: केरल पहुंचा मानसून, 16 साल में सबसे जल्दी हुआ आगमन

शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया

मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर के लिए खराब मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। अधिकारियों ने 60 से 100 किमी तक प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई थी। शनिवार देर रात को दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और ग्रुरुगाम आदि इलाकों में बारिश के साथ 70 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं। कई जगह पेड़ उखड़, कहीं पेड़ों की शाखाएं टूटकर नीचे गिर गईं। इसी बीच गाजियाबाद के अंकुर विहार एसीपी कार्यालय के ढहने की घटना हुई। एसआई के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया है।

बार-बार अचानक मौसम में बदलाव का यह कारण

इसी सप्ताह 21 मई को भी दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली थीं। तब हवाओं की गति 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटा से शुरू होकर 70 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ और काल बैसाखी को अचानक मौसम में बदलाव का कारण माना जा रहा है। उस दिन भी कई पेड़ उखड़ गए और बिजली गुल हो गई थी।

ये भी पढ़ें :Weather: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब सहित उत्तर भारत में कई जगह तेज बारिश, आंधी-तूफान, दिल्ली में अब भी अलर्ट