National Level Competition Udaan-2023 : आईबी पीजी कॉलेज में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता उड़ान-2023 का आयोजन 

0
93
Panipat News/National level competition Udaan-2023 organized in IB PG College
Panipat News/National level competition Udaan-2023 organized in IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
National Level Competition Udaan-2023 : जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की तरफ से एक राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता उड़ान-2023 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा इत्यादि से 38 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके आयोजन के अंतर्गत बिजनेस प्लान, एंकरिंग, एंड कॉपी जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गई। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि श्री रमेश नागपाल, सदस्य प्रबंधक समिति जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

विद्यार्थियों को आल राउंडर होना चाहिए 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आज के युग में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ पढ़ाई एवं सैद्धांतिक ज्ञान काफी नहीं है, क्योंकि आज का युग प्रतियोगिता वाला युग हैं, जिसमें विद्यार्थियों को आल राउंडर होना चाहिए और प्रतियोगिताएं स्किलस के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रतियोगिताओं का मकसद भी विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करना हैै।

विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए

इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमता एवं अलग-अलग रचनात्मक स्किल्स को विकसित करके ही जीवन में एक बड़ी उड़ान भरकर मंजिल तक पहुंच सकते हैं। प्रतियोगिता के समन्वयक प्रो. अजय पाल सिंह और प्रो. माधवी ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए, ताकि पढ़ाई के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

ऐड कॉपी में बहुत ही कलात्मक प्रस्तुतियां दी

उन्होंने यह भी कहा कि इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ऐड कॉपी में बहुत ही कलात्मक प्रस्तुतियां दी। इसी तरह बिजनेस प्लान में विद्यार्थियों ने नए विचारों के साथ विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की, जिसके आधार पर भविष्य में सफल उद्यमी बन सकते हैं। निर्णायक मंडल की भूमिका बिजनेस प्लान में प्रो. अजय पाल सिंह , प्रो. निशा गुप्ता, डॉ. रीति गुप्ता, एंकरिंग में प्रो. माधवी, प्रो मंगल सेन, प्रो रितिका और ऐड कॉपी में प्रो. राजेश बाला, प्रो. रूहानी शर्मा और डॉ. गरिमा ने निभाई। मंच का संचालन प्रो. मनीत कौर, प्रो. पूजा डूडेजा, प्रो. सोनिया विरमानी, प्रो. हिमांशी ने किया। विजेताओं को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में इनका रहा सहयोग

पुरस्कार वितरण के बाद इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुनित शर्मा ने मुख्य और दूसरे महाविद्यालयों से आए हुए शिक्षक, साथियों और प्रतियोगियों का धन्यवाद किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रो. वनीता, प्रो. साक्षी, प्रो. करुणा, प्रो. रीना, प्रो. रुचिका प्रो. आकांशा, प्रो. सुखजिंदर, प्रो. जागृति, प्रो. निशा गोयल, प्रो. आँचल, प्रो. नीतू भाटिया ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. मो. ईशाक, डॉ. किरण मदान, प्रो. नीलम, डॉ. पूनम मदान, , डॉ. निधान सिंह, डॉ. अर्पणा गर्ग, प्रो. पवन कुमार, डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. सीमा, डॉ. सुनीता, डॉ. निधि, डॉ. जोगेश, प्रो. कनक शर्मा, प्रो. विनय भारती, प्रो. शिखा त्यागी, प्रो. सिमरन, प्रो. मोहित एवं प्रो. अंशिका आदि मौजूद रहे।
इस प्रकार रहे प्रतियोगिताओं के परिणाम :
बिजनेस प्लान
प्रथम: आर्यन सिंगला, एस.डी. (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, पानीपत
द्वितीय: कृष अरोड़ा, आई.बी. (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, पानीपत
तृतीय: वर्षा एवं पूजा, हिंदू महिला महाविद्यालय, सोनीपत
सांत्वना पुरुस्कार: ईशा देवी, गवर्नमेंट महाविद्यालय, इसराना
एंकरिंग प्रतियोगिता:
प्रथम: अदिति, हिंदू महिला महाविद्यालय, सोनीपत
द्वितीय: चाहत राठी,आई.बी. (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, पानीपत
तृतीय: नव्या, इंदिरा गांधी (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, कैथल
सांत्वना पुरुस्कार: गौरांग दुआ,आई.बी. (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, पानीपत
ऐड कॉपी मेकिंग:
प्रथम: सिमरन सेन, आर.के.एस.डी. महाविद्यालय, कैथल
द्वितीय: नेहा, आई. बी (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, पानीपत
तृतीय: वसीम, गवर्नमेंट महाविद्यालय, बेहरामपुर, भापोली
सांत्वना पुरुस्कार: भाविका, हिंदू महिला महाविद्यालय, सोनीपत
SHARE