CWS Strike : भारतीय मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव महासंघ ने दिया सीएब्ल्यूएस की हड़ताल को समर्थन

0
161
CWS Strike
सीएब्ल्यूएस की हड़ताल को समर्थन देते भारतीय मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव महासंघ
Aaj Samaj (आज समाज), CWS Strike,पानीपत : क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा संबंधित (भारतीय मजदूर संघ) के बैनर तले हरियाणा राज्य के सभी सरकारी विभागों के लिपिकीय वर्ग की अनिश्चितकालीन हड़ताल 30वें दिन में पहुंच गई है। यह अनिश्चितकालीन हड़ताल 5 जुलाई से आरंभ हुई थी। उक्त एसोसिएशन के जिला प्रधान सतवीर शर्मा ने बताया कि पूरे हरियाणा के अंदर लिपिकीय वर्ग अपनी एकमात्र मांग ( लिपिक का वेतन 35400 हो)  को लेकर सड़कों और चौराहों पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है।

अभिषेक की आत्म शांति के लिए मौन रखा

गुरुवार को जिला पानीपत में भारतीय मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव महासंघ द्वारा मांग को जायज बताते हुए अपना पूर्ण समर्थन दिया। गुरुवार को सीएडब्ल्यूएस राज्य कार्यकारिणी की ओर से सभी जिलों में थाली बजाओ सरकार जगाओ अभियान चलाया गया है, लेकिन जिला पानीपत में नूंह दंगों में मारे गए अभिषेक की आत्म शांति के लिए मौन रखा गया और इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया। समस्त सीएब्ल्यूएस पानीपत को अभिषेक के परिवार से संवेदना है। भूख हड़ताल की निरंतरता में आज खजाना कार्यालय के सभी कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे। इस अवसर पर अरविंद शर्मा महासचिव निशू हुड्डा, पूजा मलिक, पूनम, सोनिया, रोमित, सुशील कुमार, रिंकू, संदीप, सुनील, राजेश राठी, खड़क सिंह, निशांत इत्यादि मौजूद रहे।
SHARE