पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली के करोल बाग इलाके में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक दंपति ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टर्माटम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक दंपति की पहचान देबू भौमिक (36) और उनकी पत्नी मल्लिका भौमिक (32) के रूप में हुई है।
दोनों मूल रूप से बंगाल के काशीनाथपुर, ब्लॉक दासपुर, जिला पश्चिम मेदिनीपुर के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि आर्थिक तंगी के चलते दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला लिया है।
इधर दो मंजिला मकान में लगी आग, महिला की मौत
वहीं एक अन्य बड़े हादसे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर स्थित भगत सिंह कॉलोनी में रविवार सुबह दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। हादसे में दूसरी मंजिल पर मौजूद एक महिला की धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त मंजू जैन उर्फ गुड्डी (45) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर फॉम और कपड़े की कत्तरों से गद्दे बनाने की फैक्टरी मौजूद थी। रविवार सुबह यहीं से आग भड़की। आग लगते ही पहली और दूसरी मंजिल पर मौजूद छह लोग वहां फंस गए। पांच लोगों ने किसी तरह छत पर पहुंचकर अपनी जान बचाई।
यह बताई जा रही आग लगने की वजह
न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शुरूआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि ग्राउंड फ्लोर पर गद्दों की फैक्टरी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। मामले की छानबीन जारी है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि हादसा रविवार सुबह करीब 7.00 बजे गली नंबर-3, भगत सिंह कालोनी के दो मंजिला मकान में हुआ।