Coronavirus Update 11 April: कोरोना के भारत में 5676 नए मामले, 21 लोगों की मौत

0
150
Coronavirus Update 11 April
भारत में कोरोना के 5676 नए मामले, 21 लोगों की मौत

Coronavirus Update 11 April: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में पिछले तीन दिन से  गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार लगातार तीसरे दिन देश में कोविड-19 के मामले 6 हजार से कम 5,676 सामने आए और इस दौरान 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक्टिव केस 37,093 हो गए हैं। सोमवार यानी कल सुबह तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,880 मामले सामने आए थे, जबकि एक्टिव केस 35 हजार के पार थे। रविवार को भारत में कोरोना के 5,357 मामले सामने आए थे।

  • एक्टिव केस 37 के पार, कल 35 हजार से ज्यादा थे
  • सोमवार सुबह तक 24 घंटों में 14 लोगों की मौत

जानिए किन राज्यों में कितने मरीजों की मौत हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना के कारण ताजा 21 लोगों की मौत के साथ महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,000 हो गई है। कोरोना से काल का ग्रास बने 21 लोगों में केरल में 6, देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में तीन-तीन, कर्नाटक में दो, जबकि गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत शामिल है।

यह है रिकवरी और मृत्यु दर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महामारी की शुरुआत से देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,68,172 हो गई है। इसी तरह सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.08 प्रतिशत है। राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई है। इसी के साथ बीमारी से ठीक ाहेने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,00,079 हो गई है।

अब तक 220.66 करोड़ खुराकें दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। कल यानी सोमवार को सुबह कोरोना महामारी से जो 14 लोगों की मौत हुई थीं इनमें दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में चार-चार, केरल में दो, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान से एक-एक मौत शामिल थी। इसके बाद महामारी की शुरुआत से कोरोना से देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई।

सकारात्मकता दर इतनी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड की दैनिक सकारात्मकता दर 6.91 फीसदी, जबकि वीकली दर 3.67 फीसदीद र्ज की गई थी। वहीं, कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,62,496 हो गई थी। सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.08 प्रतिशत था। कोरोना से रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें : Covid-19 Safety Measures: कोविड-19 से बचने के लिए करें ये उपाय, कंपलीट वैक्सीनेशन बेहद अहम

 

SHARE