New Bird Flu Havoc In China: चीन में एच3एन8 नामक बर्ड फ्लू वायरस का कहर, वायरस पहली बार इंसान की मौत

0
170
New Bird Flu Havoc In China
चीन में एच3एन8 नामक बर्ड फ्लू वायरस का कहर, वायरस पहली बार इंसान की मौत

New Bird Flu Havoc In China: चीन में अभी वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर थमा नहीं है और इस बीच एक नया वायरस आफत बन गया है। एच3एन8 नाम के इस बर्ड फ्लू वायरस से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। चीनी मीडिया के मुताबिक, दक्षिणी चीन के झोंगशान शहर में एच3एन8 से संक्रमित 56 साल की एक महिला ने दम तोड़ दिया।

महिला को हुआ था गंभीर निमोनिया : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि एच3एन8 एवियन इन्फ्लूएंजा से किसी मनुष्य की यह पहली मौत है। पिछले साल इंसानों में इस संक्रमण के दो और मामले सामने आए थे। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि एच3एन8 की शिकार हुई महिला को गंभीर निमोनिया हुआ था और इसी के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे मायलोमा (कैंसर) सहित स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं।

गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण चला मामले का पता

डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने बताया कि गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) निगरानी प्रणाली के माध्यम से इस मामले का पता चला था। तब मरीज के किसी भी करीबी संपर्क में संक्रमण या बीमारी के लक्षण विकसित नहीं हुए थे। उन्होंने कहा, महिला बीमार पड़ने से पहले पशु बाजार में जीवित पोल्ट्री के संपर्क में थी। उस बाजार से एकत्र किए गए नमूने में एच3 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पाए गए थे, जबकि उसके घर पर लिए गए सैंपल नेगेटिव आए हैं।

एच3एन8 फ्लू डॉग फ्लू पैदा करने में सक्षम

आम तौर एच3एन8 फ्लू वायरस पक्षियों में ही पाया जाता है, लेकिन यह घोड़ों में भी पाया गया है और यह उन दो विषाणुओं में से एक है जो डॉग फ्लू पैदा करने में सक्षम हैं। चीन में सामने आया नया मामला मनुष्यों में संक्रमण का केवल तीसरा और किसी वयस्क के संक्रमित होने का पहला मामला है।

पिछले साल हुई मनुष्यों में वायरस फैलने की पुष्टि

वर्ष 2022 में पहली बार मनुष्यों में एच3एन8 फ्लू वायरस वायरस फैलने की पुष्टि हुई थी। इससे पहले शोधकर्ताओं का मानना था कि वायरस के पिछले तनाव के कारण 1889 की महामारी हो सकती है, जिसे ‘एशियाटिक फ्लू’ या ‘रशियन फ्लू’ के रूप में भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें : Covid-19 Safety Measures: कोविड-19 से बचने के लिए करें ये उपाय, कंपलीट वैक्सीनेशन बेहद अहम

SHARE