Coronavirus: Coronavirus test of Australia’s home minister came positive: कोरोनावायरस: आस्ट्रेलिया की गृहमंत्री का कोरोनावायरस टेस्ट आया पॉजिटिव

0
372

नई दिल्ली। कोरानावायरस दुनिया भर में कहर बरसा रहा है। आॅस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन का कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। आॅस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार वे कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से दुनियाभर में 4300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक लाख 22 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस के प्रकोप से दुनियाभर में आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी बच नहीं पा रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित पाई गई हैं। वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के बेटे एडुआर्डो बोलसोनारो ने ट्विटर पर कहा कि राष्ट्रपति बोलसोनारो की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई है और हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं।