गुरदासपुर: सार्वजनिक संगठनों की कन्वेंशन ने किसान मोर्चा में नई रूह फूंकी : किसान नेता

0
452
गगन बावा, गुरदासपुर:
रेलवे स्टेशन गुरदासपुर पर चल रहे पक्के किसान मोर्चे के नौ महीने दूसरे दिन 248वें जत्थे ने भूख हड़ताल रखी। भूख हड़ताल में जम्हूरी किसान सभा पंजाब की ओर से कपूर सिंह, बलबीर सिंह, मलकीत सिंह, रघुबीर सिंह, गुरमीत सिंह शामिल हुए।
धरने में मक्खन सिंह कोहाड़, सुखदेव सिंह, जोगिन्दर पाल, बाबा बलदेव सिंह, करनैल सिंह, सविन्दर सिंह ने कहा कि 26 व 27 अगस्त की देश भर के सार्वजनिक संगठनों के नेताओं की सफल और विशाल कन्वेंशन ने किसान मोर्चे में नई रूह फूंक दी है। नेताओं ने कहा कि दो दिन की कन्वेंशन ने साबित कर दिया है कि देश के लोग कृषि कानून रद्द करने और एमएसपी को कानूनी दर्जा देने के लिए साल भर से चल रहे किसानी संघर्ष का पूर्ण समर्थन करते हैं। वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा देश की सार्वजनिक और लोगों के टैक्सों के साथ बनी जायदादें और संस्थाएं बेचने की निन्दा की और कहा कि ऐसा कभी नहीं होने दिया जाएगा।
SHARE