तोशाम : इस बार सावन माह 29 दिन का रहा

0
342

सुमन, तोशाम :
तिथियों के उतार-चढ़ाव के कारण इस बार सावन माह 29 दिन का रहा। सावन माह समाप्त होने के बाद सोमवार से भाद्रपद का महीना शुरू हो चुका है, भादो भी अब तिथियों में बदलाव के कारण 29 दिन का होगा। 20 सितंबर को पूर्णिमा के साथ भादो माह समाप्त होगा। इस माह में 15 दिन पर्व रहेंगे, जो लोगों को व्रत, उपवास, नियम और निष्ठा का पालन करवाते हैं।
पंडित श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि श्रीकृष्ण का जन्म भी भादो माह की अष्टमी को हुआ था, इसलिए यह महीना श्रीकृष्ण की आराधना के लिए आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत शुभ होता है। जन्माष्टमी का पर्व इस बार 30 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर मंदिरों में सजावट होगी तो घरों में झूले सजेंगे और पंजीरी का भोग लगाकर भगवान की पूजा की जाएगी। जन्माष्टमी के अगले दिन ही गोगानवमी मनाई जाएगी।
नौ सितंबर को हरतालिका तीज पर महिलाएं निर्जला व्रत कर सौभाग्यवती रहने की कामना करेंगी। उन्होंने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार पिठौरी अमावस्या छह सितंबर को मनाई जाएगी। इस भाद्रपद अमावस्या को पिठौरी या कुश ग्रहणी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। अगले महीने 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। कलंक चतुर्थी भी इसी महीने में होगी।

28 अगस्त : हल षष्ठी और बलदेव जयंती
30 अगस्त : कृष्ण जन्माष्टमी
31 अगस्त : गोगा नवमी
3 सितंबर : अजा एकादशी
4 सितंबर : शनि प्रदोष और वत्स द्वादशी
5 सितंबर : मासिक शिवरात्रि
9 सितंबर : हरितालिका व्रत और वराह जयंती
10 सितंबर : गणेश चतुर्थी
11 सितंबर : ऋषि पंचमी
12 सितंबर : सूर्य षष्ठी
14 सितंबर : राधाष्टमी और दधीचि जयंती
17 सितंबर : जलझूलनी एकादशी और वामन द्वादशी
18 सितंबर : शनि प्रदोष व भुवनेश्वरी जयंती
19 सितंबर : अनंत चतुर्दशी
20 सितंबर : पूर्णिमा व्रत  

SHARE