Congress Leader Sanjay Agarwal Panipat : औद्योगिक नगरी के साथ-साथ आज बहुत बड़ी धार्मिक नगरी बन गया है पानीपत : कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल

0
139
Congress Leader Sanjay Agarwal Panipat
Congress Leader Sanjay Agarwal Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Congress Leader Sanjay Agarwal Panipat, पानीपत: न्यू पानीपत टेंट हाउस वेलफेयर एसोसिएशन का पांचवा कावड़ शिवर सनोली रोड पर बबैल नाके के पास लगाया, जिसमें प्रतिदिन 24 घंटे निरंतर कावड़ियों के लिए भंडारा चलाया हुआ है। आज पानीपत शहर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जोधपुर सेंड कर भंडारे का भोग लगाकर भंडारा आरंभ किया। कांग्रेसी नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि आज जिस प्रकार से पूरी पानीपत नगरी भगवान शिव के रंग में रंग चुकी है, ऐसे में पानीपत औद्योगिक नगरी के साथ-साथ बहुत बड़ी धार्मिक नगरी बनती जा रही है यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य का समय है। इस प्रकार के धार्मिक कार्यों में शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

 

शिविर 15 जुलाई 2023 तक रहेगा

ऑल इंडिया टाइम डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के साथियों ने कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल को भगवान शिव का स्मृति चिन्ह भेंट किया। बताया कि इस शिविर में कांवड़ियों के लिए टिक्की, पाव भाजी, चिल्ला, दही भल्ले के स्टाल और खाना-नाश्ता निरंतर चल रहा है। इस शिविर में मुख्य रूप से प्रधान विशाल मंगला, सचिव दिनेश मित्तल, कैशियर महेश शर्मा, ओमप्रकाश चुग, रोहतास राणा, राजेश सत्कार, आनंद व सुरेश कमरा व मुख्य सहयोगी ईश्वर गोयल,नवीन गर्ग,पूरन शर्मा,जय भगवान कंसल जी एवं सत्यनारायण कंसल सेवा में सहयोग कर रहे हैं। यह शिविर 11 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक रहेगा।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 13 July 2023 : इन 4 राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : प्रदेश में अभी तक डेढ़ लाख एकड़ क्षेत्र में जलभराव की सूचना है – उपमुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE