Punjab News : कांग्रेस ने पंजाब को नुकसान पहुंचाया : सौंद

0
88
Punjab News : कांग्रेस ने पंजाब को नुकसान पहुंचाया : सौंद
Punjab News : कांग्रेस ने पंजाब को नुकसान पहुंचाया : सौंद

कहा, पानी के रक्षक कहलवाने वालों ने कभी भी पंजाब के हकों की रक्षा नहीं की

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि कांग्रेस सरकारों की गलत नीतियों के कारण पंजाब को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की पिछली सरकारों द्वारा बिना विचार किए गए समझौतों का ही परिणाम है कि आज पंजाब खुद अपना पानी पाने के लिए संघर्ष कर रहा है। आज यह दिन देखना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब पहले ही पानी की कमी से जूझ रहा है और राज्य के कई ब्लाक डार्क जोन में आ गए हैं। उन्होंने ऐतिहासिक हवाले और तथ्यों के साथ पंजाब के पानी की हुई लूट के बारे में विस्तार से बताया।

80 के दशक में पंजाब की कांग्रेस सरकार ने लिया गलत फैसला

सौंद ने कहा कि 80 के दशक में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकारें थीं और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी, तब पंजाब की कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष पानी के हकों के लिए खड़े होने के बजाय घुटने टेक दिए थे। उन्होंने साफ शब्दों में पानी की लूट के लिए अतीत में कांग्रेस की नीतियों को दोषी करार दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रांत बनाने के समय भी केंद्र की सरकारें, खासतौर पर कांग्रेस की सरकार ने धोखा किया और पंजाब को अपनी राजधानी तक नहीं दी। उन्होंने कहा कि जस्टिस आर एस नरूला ने भी कहा था कि चंडीगढ़ की मांग समेत पंजाबियों की सभी मांगें जायज हैं।

कांग्रेस का दोहरा चेहरा कई बार बेनकाब हुआ

उन्होंने कहा कि कई बार कांग्रेस का दोहरा चेहरा बेनकाब हुआ है और कांग्रेसी नेताओं की कहनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। सौंद ने कहा कि पानी के रक्षक कहलवाने वाले लोगों ने कभी भी पंजाब के हकों की रक्षा नहीं की। तथ्यों के साथ जानकारी देते हुए सौंद ने कहा कि 100 फीसदी पानी में से पंजाब सिर्फ 24.58 फीसदी पानी का उपयोग कर रहा है, जबकि राजस्थान 50.09 फीसदी, हरियाणा 20.38 फीसदी, जम्मू-कश्मीर 3.80 फीसदी और दिल्ली 1.15 फीसदी पानी का उपयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पूरा पानी भी पंजाब इस्तेमाल करे, तो भी राज्य के पास पानी की कमी है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : सड़क और रेल यातायात रोकने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : मान

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : दशकों से पंजाब के अधिकारों की लूट हुई : डॉ. बलजीत कौर