Colonel Sophia Qureshi: पाकिस्तान और पीओके में 25 मिनट चला ‘आपरेशन सिंदूर’, 9 ठिकाने तबाह

0
298
Colonel Sophia Qureshi
Colonel Sophia Qureshi: पाकिस्तान और पीओके में 25 मिनट चला ‘आॅपरेशन सिंदूर’, 9 ठिकाने तबाह

Indian Armed Press Conference On ‘Operation Sindoor’ (आज समाज), नई दिल्ली: भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘आपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके 9 ठिकाने ध्वस्त किए हैं। सेना, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या कर दी थी और इसी के प्रतिशोध में भारत ने यह कार्रवाई की है। हमले में मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक थे।

ये भी पढ़ें: CM Omar Abdullah: हमें पहलगाम का जवाब देना ही था, इसे बढ़ाना अब पाकिस्तान पर निर्भर

पहली बार महिला सैन्य अफसरों ने की प्रेस कांफ्रेंस

वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और सेना की कर्नल सोफिया ने आज पे्रस कॉन्फ्रेंस कर यह आॅपरेशन की जानकारी दी। देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब महिला सैन्य अफसरों ने सशस्त्र बलों के किसी बड़े आॅपरेशन की जानकारी दी है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी प्रेस ब्रीफिंग में मौजूद थे। उन्होंने भी भारत की कार्रवाई को लेकर अपनी बात रखी।

ठिकानों पर थे आतंकियों के लॉन्चपैड और ट्रेनिंग सेंटर्स

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, हमने पीओके और पाकिस्तान में 9 टारगेट सेलेक्ट किए थे और मंगलवार-बुधवार की दरिम्यानी रात को इन्हें सटीकता से निशाना बनाकर महज 7 मिनट में सफलतापूर्वक तबाह कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर आतंकियों के लॉन्चपैड और ट्रेनिंग सेंटर्स थे।

पहलगाम आतंकी हमले का बदला

कर्नल सोफिया ने बताया कि पहलगाम में जिस निर्ममता से आतंकियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की थी उसके लिए यह आपरेशन किया गया। उन्होंने कहा कि आपरेशन 1 बजकर 5 मिनट पर शुरू किया गया और डेढ़ बजे यह खत्म हुआ। आपरेशन हुआ। यानी 25 में सभी 9 ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए। बताया गया है की भारत की ओर से पाकिस्तान पर 24 मिसाइलें दागी गई हैं। कर्नल सोफिया ने कहा कि पाकिस्तान में बीते तीन दशक से आतंकियों को तैयार कर रहा और पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के मंत्रियों ने यह बात स्वीकारी है।

लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर सवाई नाला पहला टारगेट

कर्नल सोफिया ने कहा, हमने इंटेलिजेंस व विश्वस्त सूचनाओं के आधार पर टारगेट चुने और एयर स्ट्राइक के दौरान यह सुनिश्चित किया कि बेगुनाह लोग और किसी तरह की सिविलियन संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीओके स्थित मुजफ्फराबाद में लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर सवाई नाला हमारा सबसे पहला टारगेट। यह लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर था।

कायरतापूर्ण था पहलगाम हमला : विदेश सचिव विक्रम मिस्री

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने परिवार के सामने उनके लोगों को मौत की नींद सुला दिया। यह कायरतापूर्ण हमला था। हमलावरों ने पर्यटकों के सिर में गोलियां मारी और बचे लोगों से कहा कि वे इस हमले का संदेश अपने देश में पहुंचाएं। विक्रम मिस्री के मुताबिक आतंकी हमले का मकसद कश्मीर में हो रहे विकास को नुकसान पहुंचाना था।

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में 10-15 मिसाइलें गिरने की सूचना