जम्मू-कश्मीर में शीतलहर, कई जगह तापमान शून्य से नीचे

0
297
Cold Wave In Jammu and Kashmir

आज समाज डिजिटल, Srinagar:  उत्तर भारत सहित देश के ज्यादातर इलाकों में एक ओर जहां ठंड लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। उधर समूचे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कई जगह एक बार पारा फिर शून्य से नीचे चला गया है और घाटी शीतलहर की चपेट में है।

न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा

मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार 21 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क ही रहेगा, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। रातें ठिठुराती रहेंगी। इसी के साथ जम्मू में भी दिन में धूप राहत दे रही है, लेकिन शाम होते ही क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि बीच-बीच में घाटी के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है औराइससे शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्व अरब सागर पर एक लो प्रेशर का क्षेत्र निर्मित हुआ है, जिसके भारत के तट से पश्चिम उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना जताई गई है। दक्षिणी पूर्व सागर पर भी एक कम दबाव का क्षेत्र निर्मित होगा। इसके डिप्रेशन में बदलने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर केरल और कर्नाटक के तटों से पूर्व मध्य और आसपास के दक्षिण पूर्व अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है।

सप्ताहांत तक आंध्र व तमिलनाडु में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव के अलावा मध्य क्षोभ मंडल स्तर से दक्षिण सागर और इससे सटे सुमात्रा पर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन भी तैयार हुआ है। इससे निकोबार दीप समूह में भारी बारिश के साथ काफी भारी बारिश का अनुमान है। श्रीलंका की और पश्चिम की तरफ बढ़ने की भविष्यवाणी के साथ ही 18 दिसंबर को तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट पर भारी बारिश देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें: भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगेंगे 137 चार्जिंग स्टेशन

ये भी पढ़ें: BSNL ने निकाले शानदार ऑफर, बहुत कम रुपए में मिल रही रिकॉर्ड तोड़ सुविधा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE