BSNL ने निकाले शानदार ऑफर, बहुत कम रुपए में मिल रही रिकॉर्ड तोड़ सुविधा

0
277
BSNL Pulled Out Great Offers

आज समाज डिजिटल: BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने सस्ते prepaid प्लान की घोषणा कर दी है। इस प्लान की कीमत 499 रुपये की है। लॉन्चिंग ऑफर्स के तहत प्लान को 449 रुपये में उपलब्ध किया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 3000GB से भी ज्यादा का इंटरनेट डाटा की सुविधा मिलती है। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने दो ब्रॉडबैंड प्लान 775 रुपये का और 275 रुपये के रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। लेकिन कहा जा रहा है कि 775 रुपये वाला प्लान, कंपनी ने कीमत में कटौती करके पेश किया है।

499 रुपये में मिलेंगे ये फायदे

BSNL के 499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को 3.3TB का मंथली डाटा मिलता है। जिसकी स्पीड 40Mbps की उपलब्ध है। वहीं 3.3TB डाटा खत्म होने के बाद 4 Mbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्लान के साथ आप यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं यूजर्स को अगर पहली बार रिचार्ज करते है तो इसपर आपको 90 फीसदी तक का भारी डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

499 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे ये बेनेफिट्स

बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को 80 दिन तक की वैलिडिटी भी मिलती है। साथ ही अगर बेनेफिट्स की बात करें तो बीएसएनएल का यह प्लान डेली 2GB डेटा प्रदान करता है।अगर ये डेली डेटा खत्म होता है तो आपके इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 Kbps की रह जाती है। डेटा के अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली के 100 फ्री sms भी प्राप्त मिलते हैं। यह तो रहे प्लान में मिलने वाले टेलीकॉम बेनेफिट्स की बात।

इसके अलावा, बीएसएनएल के प्लान में PRBT, ZING और ओटीटी प्लेटफार्म पर EROS NOW का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध किया गया है। इसके अलावा और भी कई प्लांस मौजूद है, जिनका फायदा आप रिचार्ज कर उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE