भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगेंगे 137 चार्जिंग स्टेशन

0
298
National Highway India

आज समाज डिजिटल: भारत में केंद्रीय सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने पर जोर दे रही है और साथ ही साथ इनमें आने वाली समस्याओं का समाधान भी कर रही है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग से जुड़ी हर प्रकार की परेशनियों को खत्म करने के लिए एक बड़ी घोषणा की है। बतां दे कि केंद्र सरकार ने देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 137 चार्जिंग स्टेशन लगाने का फैसला किया है। इन चार्जिंग स्टेशनों को एक नियमित दूरी पर लगाया जाएगा, जिससे EV चालकों को कोई परेशानी नहीं हो।

इन जगहों पर लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

जानकारी के मुताबिक, चार्जिंग स्टेशन राष्ट्रीय राजमार्ग NH2 पर कुरगांव-इलाहाबाद बाईपास, NH 16 पर गोवरवरम-आंध्र प्रदेश, NH176 पर वल्लुर-आंध्र प्रदेश, NH40 पर येदेहल्ली-कर्नाटक, दो जयपुर और एक तमिलनाडु राजमार्ग शामिल हैं। इन मार्गों पर पहले सात स्टेशन लगाए गए थे और अब इनकी संख्या को बढ़ाया जा रहा है।

30 से 40 किलोमीटर के नियमित अंतराल पर लगेंगे स्टेशन

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में कहा- ब्राउनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्गों और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में 30 से 40 किलोमीटर के नियमित अंतराल पर सड़क के किनारे इन चार्जिंग स्टेशनों को लगाया जाएगा।बता दें ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) के अनुसार, इस समय में भारत में 16 राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 43 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन काम कर रहे हैं।

फरवरी 2021 के बाद से बनने वाली सड़कों पर इसे लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा। सरकार इन दिनों फ्लेक्स फ्यूल वाली गाड़ियों पर भी काम कर रही है। हाल ही में नितिन गडकरी ने मारुति की फ्लेक्स फ्यूल गाड़ी को पेश किया। इससे पहले टोयोटा की फ्लेक्स फ्यूल गाड़ी को भी अनवील किया था।

ये भी पढ़ें: BSNL ने निकाले शानदार ऑफर, बहुत कम रुपए में मिल रही रिकॉर्ड तोड़ सुविधा

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE