CM Window, शिकायतकर्ताओं से रूबरू होते हुए समाधान करवाने का प्रयास किया

0
237
CM Window
CM Window
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
CM Window: लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सीएम विंडो के एमिनेंट सिटिज़न सदस्यों ने संबंधित विभागों की प्राप्त हुई शिकायतों का अधिकारियों और शिकायतकर्ताओं से रूबरू होते हुए समाधान करवाने का प्रयास किया। आज की शिकायतों में बिजली बोर्ड, नगर निगम, पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई। CM Window
आज की समस्याओं को सुनते हुए एक गंभीर विषय सामने आया कि बहुत से विभागों के पास शिकायतें लम्बित पड़ी है, जिस का निवारण समय रहते नहीं किया जाता, इसीलिए सीएम विंडो पर भी उन शिकायतों को प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। सीएम विंडो पर शिकायत लगाने वाले जब स्वयं आ कर अपनी शिकायत की कार्यवाही के बारे में पूछते है तभी जानकारी सामने आती है कि शिकायत तो आती है पर एमिनेंट सिटिज़न के पास समय पर नहीं पहुंचती।  बैठक में पानीपत शहरी विधानसभा से देवेंद्र दत्ता, अनिल मदान, सुखेन्द्र सूरा, प्राण रत्नाकर एवं पानीपत ग्रामीण विधानसभा से सुरेश गुम्बर, रविन्द्र कादयान, मौजूद रहे। CM Window
SHARE