Bhiwani News: सीएम नायब सैनी आज भिवानी में, महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में करेंगे शिरकत

0
119
Bhiwani News: सीएम नायब सैनी आज भिवानी में, महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में करेंगे शिरकत
Bhiwani News: सीएम नायब सैनी आज भिवानी में, महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में करेंगे शिरकत

234.40 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की करेंगे घोषणा
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज भिवानी में आयोजित दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। गत दिवस कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने भीम स्टेडियम में आयोजित समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। समारोह में पुरुषों और महिलाओं के बैठने की अलग व्यवस्था की गई है। जो लोग मंच से दूर बैठेंगे, उन्हें कार्यक्रम ठीक से दिखे इसके लिए बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।

सीएम 14 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

इस मौके पर सीएम नायब सैनी भिवानी जिले के लिए 234.40 करोड़ की लागत से बनने वाली 14 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री कुल 8 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिन पर 137.41 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ ही 6 तैयार हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण (उद्घाटन) करेंगे, जिन पर 97 करोड़ रुपये लगे हैं।

ये भी पढ़ें : हिसार में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 1 एसआई सहित 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 3 एसपीओ को नौकरी से निकाला