CJI Chandrachur: स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन उन्हें श्रद्धांजलि

0
108
CJI Chandrachur
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़।

Aaj Samaj (आज समाज), CJI Chandrachur, नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप के लिए बार एसोसिएशन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन का यह प्रयास स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अच्छी पहल है। सीजेआई के अनुसार स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि हमें अपने अस्तित्व के व्यापक उद्देश्य के प्रति सचेत रहकर और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में दूसरों के लिए हमेशा बेहतर होने का प्रयास करना चाहिए।

हमें समाज के लोगों की सुविधा के लिए ब्लड देना चाहिए

ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ समेत अन्य सभी जज मौजूद थे। जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने इस मौके पर कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप एक अच्छी चीज है और हमें समाज के लोगों की सुविधा के लिए ब्लड देना चाहिए। सीजेआई ने यह भी कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया ब्लड डोनेशन कैंप दिखाता है कि वकील लोगों का कितना ख्याल रखते हैं। समाज का वे कितना ध्यान रखते हैं।

डॉक्टरों का भी धन्यवाद किया

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बार एसोसिएशन के साथ उन डॉक्टरों का भी धन्यवाद किया, जो इस ब्लड डोनेशन कैंप के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। आध्यात्मिक गुरु एवं समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद का 12 जनवरी, 1863 को हुआ था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और आशा जताई कि उनकी शिक्षाएं और विचार भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वामी विवेकानंद को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE