PM Modi Special Ritual: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने शुरू किया विशेष अनुष्ठान, दिया अहम संदेश

0
109
PM Modi Special Ritual
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने शुरू किया विशेष अनुष्ठान, दिया अहम संदेश

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Special Ritual, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज से विशेष अनुष्ठान आरंभ किया। इस मौके पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर जनता से एक अपने एक अहम संदेश में उन्होंने कहा, जैसा हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि हमें ईश्वर के यज्ञ, अराधना के लिए स्वंय में भी दैवीय चेतना जागृत करनी होती है, इसलिए शास्त्रों में व्रत व कठोर नियम बताए गए हैं, जिनका प्राण-प्रतिष्ठा से पहले पालन करना होता है।

11 दिन का है अनुष्ठान, जनता जनार्दन दे आशीर्वाद

प्रधानमंत्री ने कहा, आध्तयात्मिक यात्रा की कुछ तपस्वी आत्माओं और महापुरुषों से जो मार्गदर्शन मिला है, उसके अनुसार मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। इस पवित्र अवसर पर परमात्मा के श्रीचरणों में प्रार्थना करता हूं। साथ ही जनता जनार्दन से भी मेरी प्रार्थना है कि आप मुझे आशीर्वाद दें ताकि मेरी तरफ से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कोई कमी न रहे। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और उसी दिन पीएम मोदी भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

‘सियावर राम चंद्र की जय’ कहकर की संदेश की शुरुआत

पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश की शुरुआत सियावर राम चंद्र की जय कहकर की है। फिर कहा, मेरे देशवासियों, राम-राम, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं और मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। उन्होंने कहा, यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इसे ध्यान में रखते हुए मैं विशेष अनुष्ठान कर रहा हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही याथार्थ में बदलते हैं। आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर के रामभक्तों के लिए, ऐसा ही पवित्र अवसर है।

हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुुत वातावरण

पीएम ने कहा, हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुुत वातावरण है। चारों दिशाओं में राम नाम की धुन राम भजनों की अद्भुुत सौंदर्य माधुरी है। हर किसी को 22 जनवरी के ऐतिहासिक पवित्र पल का इंतजार है और मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं। इस समय मैं एक अलग ही भाव-भक्ति की अनुभूति कर रहा हूं और अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। चाहते हुए भी इस अवसर की गहनता, व्यापकता और तीव्रता को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं।

पीएम के फैसले साधु-संत खुश

पीएम मोदी के विशेष अनुष्ठान करने के फैसले से साधु-संत खुश हैं। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने इसके लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की है। आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, यह अच्छा है। पीएम नियम (प्रोटोकॉल) जानते हैं और इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं। रामलला के प्रति इतना समर्पित होना उनके लिए अच्छा है। रामविलास दास वेदांती ने कहा, मोदी जी का प्राण-प्रतिष्ठा से पहले विशेष अनुष्ठान का निर्णय अच्छा है। इससे हमलोग काफी खुश हैं। देश की पूरी जनता इससे खुश है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE