गुरदासपुर : नगर काउंसिल प्रधान ने पौधे लगाने का किया शुभारंभ

0
566

गगन बावा, गुरदासपुर:
शहर को हरा भरा व प्रदूषण रहित बनाने के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत नगर काउंसिल की ओर से रीजनल कैंपस गुरदासपुर के सामने खाली सरकारी जमीन की दो कनाल रकबे में पौधे लगाने की मुहिम शुरू की गई है। जिसका शुभारंभ नगर काउंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा द्वारा पौधा लगाकर किया गया। पौधों की तीन साल तक संभाल करने का निरंकारी मिशन गुरदासपुर द्वारा जिम्मा लिया गया है।
एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार के निदेर्शों के तहत नगर काउंसिल द्वारा शहर को हरा भरा व प्रदूषण रहित बनाने के लिए विशेष मुहिम के तहत जगह जगह पौधे लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती, बल्कि उनकी संभाल भी बहुत जरुरी है। जिसको देखते हुए निरंकारी मिशन ब्रांच गुरदासपुर के पदाधिकारी आगे आएं है। उन्होंने नगर काउंसिल को विश्वास दिलाया है कि वह रीजनल कैंपस के सामने दो कनाल जमीन में लगने वाले पौधों की तीन साल तक संभाल करेंगे। उसके बाद नगर काउंसिल को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन साल में पौधे पूरी तरह से पेड़ में तब्दील हो जाएंगे और उनके मरने का खतरा काफी कम हो जाएगा।
एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि निरंकारी मिशन की तरह अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए और वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी संभाल का जिम्मा भी लेना चाहिए। इस मौके पर संत निरंकारी भवन गुरदासपुर के इंचार्ज प्रिंसिपल बलजीत सिंह, सुरिंदर दत्ता, क्षेत्रीय संचालक डा. मनोज कुमार, नगर काउंसिल के ईओ अशोक कुमार, जंगलात विभाग के रेंज अफसर बिक्रमजीत सिंह व रमन कुमार उपस्थित थे।

SHARE