निर्जला एकादशी पर लगाई ठंडे शरबत की छबील

0
263
निर्जला एकादशी पर लगाई ठंडे शरबत की छबील
निर्जला एकादशी पर लगाई ठंडे शरबत की छबील
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। समाजसेवी मुनीश जैन व इनके साथियों द्वारा वार्ड–8 में गुरुद्वारा भाई नारायण सिंह मार्किट में एकादशी के मौके पर ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई। साथ में आलू जीरे का प्रसाद वितरित किया गया। लोगों को छबील लगा ठंडा शरबत पीला रहे समाजसेवी मुनीश जैन ने कहा भीषण गर्मी में लोगों की जल सेवा करने से बड़ा पुण्य का कोई और कार्य नहीं है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी के कारण शहरवासी परेशान हैं।

 

 

निर्जला एकादशी पर लगाई ठंडे शरबत की छबील
निर्जला एकादशी पर लगाई ठंडे शरबत की छबील

धर्मग्रंथों में निर्जला एकादशी को आत्मसंयम की साधना का अनूठा पर्व माना

समाजसेवी मुनीश जैन ने शहरवासियों से अपील की के गर्मी के मौसम में छबील लगाकर आने जाने वालों को पानी पिलाएं। जिस से उन्हें गर्मी से राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि हमारे धर्मग्रंथों में निर्जला एकादशी को आत्मसंयम की साधना का अनूठा पर्व माना गया है। ज्येष्ठ माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है और इस पर्व पर दान का अपना बहुत महत्व है। इस अवसर पर समाजसेवी मुनीश जैन, विशाल जैन, अंकुश सिक्का, सनी वाधवा, विकास जैन, भावना वाधवा, रतनदीप, रमन, गुरुवंश, वासु, आदविक सहगल, प्रदीप, कुनाल आदि ने ठंडा शरबत पिलाने का प्रसाद वितरित करनेे की सेवा में विशेष सहयोग दिया।
SHARE