मुख्यमंत्री ने आम लोगों की समस्याओं का किया समाधान, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

0
211
Chief Minister Solved The Problems Of Common People
Chief Minister Solved The Problems Of Common People

इशिका ठाकुर,करनाल:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब भी करनाल दौरे पर आते हैं, लोगों को करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात देते हैं, इतना ही नहीं आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान भी करते हैं।

तुरंत समाधान करने का प्रयास

Chief Minister Solved The Problems Of Common People
Chief Minister Solved The Problems Of Common People

इसी कड़ी में रविवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैंकड़ों आम लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम ने शासन-प्रशासन व आम जनता के बीच में संबंधों की कड़ी को और अधिक मजबूत किया है। आम जनता की इन समस्याओं को ट्रैकिंग पर रखा जाता है, जिनका तुरंत समाधान करने का प्रयास किया जाता है। आम लोगों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकतर निजी व सामूहिक समस्याएं एवं शिकायतें रखी गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री से मिलने कईं सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचे, जिन्होंने अपने-अपने समाज से जुड़ी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़ी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि आप लोगों की समस्याओं का भी हल निकाला जाएगा।

इस अवसर पर अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

इस अवसर पर विधायक हरविन्द्र कल्याण, महानिदेशक सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर, अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, पूर्व विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, भाजपा नेता अमरनाथ सौदा, जिला महामंत्री सुनील गोयल, प्रवीण लाठर तथा प्रशासन की ओर से अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सरकार की योजनाओं ने किया युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित : दहिया

ये भी पढ़ें : ग्रह बचाने के लिए प्रकृति के प्रति श्रद्धा जरूरी: कुसुम धीमान

ये भी पढ़ें : ठेके में पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले मे एक ओर आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE