Chhattisgarh Naxalism: महिला सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

0
127
Chhattisgarh Naxalism महिला सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद
Chhattisgarh Naxalism : महिला सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

Five Naxalites Arrested, (आज समाज) रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने एक महिला सहित 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले यह बड़ी कामयाबी है। जिले में पुलिस ने अभियान चला रखा है और इसी दौरान जगरगुण्डा थानाक्षेत्र से नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया है।

एक नक्सली पर 5 लाख का ईनाम घोषित

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पद के अनुरुप 05 लाख रुपए का इनाम घोषित है। इनामी नक्सली गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) क्षेत्र में सक्रिय रहा है। सुकमा एसपी किरण चौहान के मुताबिक सभी गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई की।

नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा

एसपी किरण चौहान ने बताया कि जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम मिसीगुड़ा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। तभी मिसीगुड़ा के जंगल-पहाड़ी चिकोमेट्टा के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पांच संदिग्धों को दबोचा गया।