Chhattisgarh Encounter: बीजापुर में पुलिस ने मुठभेड़ में 11 नक्सली मार गिराए

0
28
Chhattisgarh Encounter
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस ने मुठभेड़ में 11 नक्सली मार गिराए।

Aaj Samaj (आज समाज), Chhattisgarh Encounter, रायपुर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 11 नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर के गंगालूर इलाके में मंगलवार अलसुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्च अभियान के लिए गंगालूर इलाके में रवाना हुई थी। इस बीच मंगलवार अलसुबह 6 बजे के करीब गंगालूर थानांतर्गत लेंड्रा के जंगल में मुठभेड़ हो गई। शुरुआत में पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मौके से जवानों ने एलएमजी, आटोमेटिक हथियार, बीजीएल लांचर व भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद तथा दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की।

वारदात को 3 अप्रैल 2021 की घटना से से जोड़कर देखा जा रहा

पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। मंगलवार शाम तक मरने वाले नक्सलियों की संख्या 11 पहुंच गई थी। इस मुठभेड़ को 3 अप्रैल 2021 की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें कोबरा 210 बटालियन और जिला पुलिस बल के 22 जवान शहीद हुए थे। सुकमा के टेकलगुड़ा गांव में नक्सलियों ने घेरकर फायरिंग की थी। फोर्स ने इसी घटना का मंगलवार को बदला लिया है। नक्ससलियों के शव लाने के लिए फोर्स की दो टीम घटना स्थल की ओर रवाना की गई है। नक्सल एरिया होने की वजह से फोर्स सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE