Cheating in Name of Setting ASI: एसआई लगवाने के मामले में 25 लाख की धोखाधड़ी करने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

0
506
Cheating in Name of Setting ASI

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

Cheating in Name of Setting ASI: महेंद्रगढ़ थाना सदर पुलिस ने हरियाणा पुलिस में एसआई के पद पर नौकरी लगवाने के मामले में 22,50,000 की धोखाधड़ी के मामले में तीसरे आरोपित को गिरफ्तार किया है।
आरोपित से मामले की पूछताछ करने के लिए उसे पुलिस रिमांड पर लिया है।

Read Also: Rain in Mahendergarh: झमाझम हुई बरसात, किसानों के चेहरे खिले

एसआई के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए की मांग की Cheating in Name of Setting ASI

जिला महेंद्रगढ़ के गांव बचीनी निवासी अश्वनी कुमार ने थाना सदर महेंद्रगढ़ पुलिस में नामजद व्यक्तियों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका संपर्क कुछ व्यक्तियों से हुआ था जिन्होंने बतलाया कि उनकी पहुंच बहुत अच्छी है और किसी भी नौकरी में लगवा सकते हैं।

उन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि नौकरी लगवाने के लिए पैसे लगेंगे और हरियाणा पुलिस में एसआई के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए की मांग की थी। जिन्होंने शिकायतकर्ता को विश्वास में लेकर शिकायतकर्ता के दोहते को हरियाणा पुलिस में एसआई के पद पर नौकरी लगवाने के लिए 22,50,000 रूपए लिए थे।

Read Also: Rajasthan Punarjanam Amazing Story जलकर मरी विवाहिता का पुनर्जन्म, पिछले जन्म की मां का फोटो फूट कर रोई मासूम

पैसे वापस मांगने पर शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी Cheating in Name of Setting ASI

जो शिकायतकर्ता ने आरोपितों को मनी ट्रांसफर, इंटरनेट और फोन पे आदि के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए थे। लेकिन आरोपित समय-समय पर शिकायतकर्ता को झूठा आश्वासन देते रहे। लेकिन आरोपितों ने शिकायतकर्ता के दोहते को न ही नौकरी लगवाया और पैसे वापस मांगने पर शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया था।

Read Also: PM Narendra Modi Mewat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की संस्थागत डिलीवरी को लेकर मेवात की तारीफ, 90 प्रतिशत पहुंचा संस्थागत डिलीवरी ग्राफ

आरोपी से अढ़ाई लाख रूपए बरामद Cheating in Name of Setting ASI

मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने नौकरी लगवाने के नाम पर 22,50,000 रूपए की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपित परीक्षित वासी नांगल हरनाथ को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। जिससे पुलिस ने ढाई लाख रुपए बरामद किए थे।

मामले में कारवाई करते हुए पुलिस ने दूसरे आरोपित रवि झांझड़िया वासी जयपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ में 10 लाख रुपए बरामद किए थे। पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपित को कल गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान प्रदीप वासी चिड़ावा झुंझुनूं राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Read Aslo:Gang Rape Outside Police Station: थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुआ सामूहिक दुष्कर्म, अर्धनग्न अवस्था में एफआईआर कराने पहुंची महिला

Read Also: 11 Flights Cancelled Due To Fog: घने कोहरे और धुंध की वजह से 11 विमानों की उड़ाने हुई रद्द

Also Read: महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE